newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जम्मू-कश्मीर : हॉटस्पॉट बना अनंतनाग पुलिस लाइन, 78 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के मामलें लगातार बढ़ते जा रह हैं। इस बीच अनंतनाग पुलिस लाइन कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। जिसके चलते अब तक 78 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। संक्रमितों में सीनियर अधिकारी भी शामिल हैं।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के मामलें लगातार बढ़ते जा रह हैं। इस बीच अनंतनाग पुलिस लाइन कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। जिसके चलते अब तक 78 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। संक्रमितों में सीनियर अधिकारी भी शामिल हैं।

राज्य में अब तक इस घातक महामारी से 1,289 केस सामने आ चुके हैं। इस महामारी से अब तक 15 मरीजों की जान भी जा चुकी है। बता दें कि बुधवार को अनंतनाग डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइन के 8 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद गुरुवार को 14 और पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए। फिर इस सोमवार को 55 पुलिसवालों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।

पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अधिकारी हैरान हैं कि जिन पुलिसकर्मियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वो मेस और कपड़ों की दुकानों पर तैनात थे, या फिर गेट पर ड्यूटी कर रहे थे। ऐसे में उन निवासियों में भी दहशत पैदा हो गई है, जो इन पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए थे।

अधिकारियों का कहना है कि दो सप्ताह पहले एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन तब कुछ ही पुलिसकर्मियों को क्वॉरंटाइन किया गया है। ऐसे में संभव है कि टेस्टिंग और ट्रेसिंग होने के कारण अचानक इतनी तादाद में केस हो गए।