newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

7th phase of up assembly election: अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 54.18 फीसदी हुआ मतदान

यूपी में आज 7वें और अंतिम दौर की वोटिंग हो रही है। इस दौर में 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर आम लोग अपने जन प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी। इससे पहले विधानसभा चुनाव के लिए 6 दौर की वोटिंग हो चुकी है। विधानसभा में कुल सीटों की संख्या 403 है। सरकार बनाने के लिए कम से कम 202 सीटें हासिल करनी होंगी।

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव का आज 7वां और अंतिम दौर है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग कराई जाएगी। आज के दौर में पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी। इस दौर में योगी सरकार के कई मंत्री भी मैदान में हैं। इनके अलावा दागी उम्मीदवार भी किस्मत आजमा रहे हैं। सपा ने सबसे ज्यादा दागियों को टिकट दिया है। यहां आप जान सकते हैं वोटिंग की पल-पल की जानकारी।

यूपी की 54 विधानसभा सीटों पर तीन बजे 46.40 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

यूपी की 54 विधानसभा सीटों पर एक बजे तक 35.51 प्रतिशत मतदान हो गया है।

-उत्तर प्रदेश चुनाव के अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 21.55% मतदान हुआ।

-कासिमाबाद में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ”गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर और बलिया में एक भी सीट न भाजपा को मिलेगी न बसपा को मिलेगी। बनारस में 8 में से 5 सीटें हम जीतेंगे। पूर्वांचल में 54 सीटों का चुनाव हो रहा है इसमें हम कम से कम 45-47 सीटें जीतेंगे।”

उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मिर्ज़ापुर के एक बूथ में मतदान किया।

-यूपी के आखिरी चरण के चुनाव में सुबह 9 बजे तक औसत 8.58 फीसदी वोट पड़े हैं। आजमगढ़ में 8.08%, भदोही में 7.41%, चंदौली में 7.72%, गाजीपुर में 8.39%, जौनपुर में 8.99%, मऊ में 9.97%, मिर्जापुर में 8.81%, सोनभद्र में 8.39% और वाराणसी में औसतन 8.90% वोट पड़ चुके हैं।

-वाराणसी के कई बूथ में ईवीएम खराब होने की खबर है। यहां ईवीएम बदलने का काम किया जा रहा है।

-यूपी में हो रही वोटिंग के लिए ज्यादातर जगह मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

-पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के मतदाताओं से बड़ी संख्या में आज भी वोटिंग करने की अपील की है।

-यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी वीडियो जारी कर लोगों से बीजेपी को वोट देने का आग्रह किया।

-आज के दौर में वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र की 54 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।

-इस चरण में 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 1.09 करोड़ पुरुष और 97.08 लाख महिला मतदाता हैं।

-आज के दौर में 613 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। इसमें 75 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।

-वोटिंग के लिए कुल 12210 मतदान केंद्रों पर 23614 बूथ बनाए गए हैं।

-जौनपुर और गाजीपुर विधानसभा सीट पर दो ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। जौनपुर में 25 और गाजीपुर विधानसभा सीट पर 19 प्रत्याशी हैं।

– इस दौर में आधे से अधिक विधानसभा सीटें संवेदनशील हैं। इनमें मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर, बदलापुर, जौनपुर सदर, जफराबाद, मोहम्मदाबाद, जमनियां, सैदपुर, जहूराबाद, सैयदराजा, चकिया, आजमगढ़, फूलपुर पवई, दीदारगंज, मऊ सदर, ज्ञानपुर, अजगरा, शिवपुर, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी और वाराणसी कैंट सीट हैं।