newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: पीएम मोदी का जापान दौरान, इन मुद्दों पर होगी विशेष चर्चा, 40 घंटे में 23 मीटिंग करेंगे प्रधानमंत्री

PM Modi: इस दौरान वे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री जापान के प्रधानमंत्री से भी मुखातिब होंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में 36 जापानी सीईओ और कई भारतीये प्रवासी भी शामिल होंगे। ध्यान रहे कि पीएम मोदी को बकायदा जापानी विदेश मंत्रायय की ओर से आमंत्रित किया गया था।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कभी-भी किसी विलायती धरा में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं, तो सुर्खियों का बाजार गुलजार हो जाता है। मुख्तलिफ मसलें पर चर्चागोशी शुरू हो जाती है कि आखिर इस मर्तबा किन मुद्दों पर फलां देश से वार्ता होने जा रही है या कोई संधि होने जा रही या इस मुलाकात का द्विपक्षीय देशों के संबंधों पर क्या कुछ असर पड़ने जा रहा है। अब आप इतना सब कुछ पढ़ने के बाद आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि आप इस तरह से पीएम मोदी के विदेशी दौरे के संदर्भ में भूमिकाओं का सैलाब बहाने में मशगूल हो गए हैं, क्या फिर से पीएम मोदी किसी विदेश दौरे पर रवाना होने जा रहे हैं, तो अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं, क्योंकि आगामी 23 और 24 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जपान दौरे पर जा रहे हैं, जहां वे 40 घंटे के दरम्यान 23 मीटिंग करेंगे। इस दौरान तीन बड़े नेताओं से भी मुखातिब होंगे। नेताओं से मुखातिब होने के क्रम में वे किन मुद्दों पर विशेष चर्चा करेंगे। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन, उससे पहले आपको हम बता दें कि प्रधानमंत्री क्वाड संगठन में शामिल होने जा रहे हैं।

PM narendra modi visit japan quad conference participate meetings joe biden  | पीएम मोदी का जापान दौरा क्यों है खास? क्वाड सम्मेलन के 40 घंटे में 23  मीटिंग | Hindi News, राष्ट्र

इस दौरान वे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री जापान के प्रधानमंत्री से भी मुखातिब होंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में 36 जापानी सीईओ और कई भारतीये प्रवासी भी शामिल होंगे। ध्यान रहे कि पीएम मोदी को बकायदा जापानी विदेश मंत्रायय की ओर से आमंत्रित किया गया था। विदेश मंत्रालय ने कहा था कि, ‘जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर, प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ 24 मई 2022 को तोक्यो में तीसरे क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।’

आज जापान दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, क्वाड शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

ध्यान रहे कि रूस-यूक्रेन युद्ध को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी का जापान दौरा खासा मायने रखता है। अब ऐसी स्थिति में दौरे  के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्तलिफ देशों के दौरे के दौरान किन मुद्दों पर विशेष चर्चा होती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम