newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Election: यूपी विधानसभा चुनाव में ये ‘85 लाख’ अहम, यहां जानिए क्यों है हर दल की इस आंकड़े पर नजर

राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक अगले विधानसभा चुनाव के लिए वोटर लिस्ट के फाइनल ड्राफ्ट को तैयार किया जा रहा है। मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ल ने सभी जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से तैयारी पर चर्चा की है।

लखनऊ। 85 लाख। जी हां, इस आंकड़े पर यूपी के सभी दलों की नजरें टिक गई हैं। ये आंकड़ा है उन युवा वोटरों का, जो अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में वोट डालेंगे। राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक अगले विधानसभा चुनाव के लिए वोटर लिस्ट के फाइनल ड्राफ्ट को तैयार किया जा रहा है। मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ल ने सभी जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से तैयारी पर चर्चा की है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक नए वोटर लिस्ट में 65 लाख नए नाम जुड़ने की उम्मीद है। यानी 18 साल या उससे ज्यादा के युवा इस बार यूपी में सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं। ऐसे में हर पार्टी की नजर इन युवा वोटरों पर है। इन्हें लुभाने के लिए पार्टियां अपने घोषणापत्र में लुभावने वादे कर सकती हैं।

voters

बता दें कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी में 19 साल तक के करीब 21 लाख वोटर थे। बीते दिनों हुए पंचायत चुनाव में पहली बार वोट डालने वाले वोटरों में से 21 साल से कम 78 लाख वोटर रहे। अगर 21 लाख युवा वोटरों की संख्या भी लें और इनमें 65 लाख नए वोटर जोड़ें, तो युवा वोटरों की कुल संख्या 85 लाख हो जाती है। ऐसे में इन 85 लाख वोटरों को अपने पाले में खींचने के लिए सभी दल जी-जान की बाजी लगा सकते हैं।

Mayawati, yogi adityanath, akhilesh Yadav

यूपी में बीते 5 साल से शासन कर रही बीजेपी को युवाओं से बड़ी उम्मीद है। सीएम योगी का दावा है कि उन्होंने अब तक साढ़े 6 लाख युवाओं को नौकरी दी है। इसके अलावा योगी सरकार इस महीने से 1 करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन भी देने जा रही है। सपा के चीफ अखिलेश यादव भी युवाओं और बेरोजगारी की बात करते हैं। वहीं, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने स्कूल और कॉलेज जाने वाली छात्राओं को साइकिल और स्कूटी देने का वादा अभी से कर दिया है। बीएसपी की बात करें, तो मायावती फिलहाल ब्राह्मण कार्ड पर ही टिकी हैं, लेकिन पार्टी की ओर से आने वाले दिनों में युवाओं के लिए भी कुछ एलान होने की उम्मीद है।