newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Good News: राजस्थान में ओमिक्रॉन के 9 मरीजों ने दी वायरस को मात, अस्पताल से मिली छुट्टी

Good News: देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। लगातार और तेजी से बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए देश में इस एक बार फिर कोरोना को लेकर दहशत का माहौल बनता दिख रहा है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। लगातार और तेजी से बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए देश में इस एक बार फिर कोरोना को लेकर दहशत का माहौल बनता दिख रहा है। इसी बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक राजस्थान में ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित नौ लोग अब ठीक हो गए हैं। जिन्हे अस्पताल से भी छुट्टी भी दे दी गई है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा द्वारा दी गई है।

corona virus

जहां जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले नौ लोगों की दोबारा से परीक्षण किया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों के ब्लड, सीटी स्कैन और अन्य सभी टेस्ट रिपोर्ट सामान्य आई है। हालांकि फिलहाल उन सभी को एक सप्ताह के लिए होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह भी दी गई है।

Coronavirus

महाराष्ट्र में भी ठीक हुआ पहला मरीज

इससे पहले खबर यह भी सामने आई है कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रहने वाले कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित प्रदेश के पहले मरीज भी रिकवर कर गया था। जिसकी बुधवार को नकारात्मक रिपोर्ट सामने आई है, और जिसे अस्पताल से भी छुट्टी दे दी गई है। बताया गया है कि यह व्यक्ति 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से उड़ान में सवार हुआ था। नई दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उसका आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया था। जब वह मुंबई पहुंचा, तब दिल्ली हवाईअड्डे के अधिकारियों की ओर से सूचित किया गया था कि उसकी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।