newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: मसूरी के होटल में आग का भीषण तांडव, आसपास की बिल्डिंगें खाली कराई गईं

Mussoorie Hotel Fire: मसूरी पुलिस स्टेशन के SHO शंकर सिंह बिष्ट ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, “कैमल बैक रोड पर स्थित इस होटल में रेनोवेशन का काम चल रहा था। जिस कारण होटल खाली है और कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस और फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।”

नई दिल्ली। उत्तराखंड के मसूरी में आग का तांडव देखने को मिला है। देर रात कैमल बैक रोड स्थित रिंग होटल में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयाकंर थी कि पलभर में सब कुछ खत्म हो गया। इतना ही नहीं इस भीषण की वजह से होटल के नीचे खड़ी 2 गाड़ियां भी जलकर राख हो गई है। शॉर्ट सर्किट से ये आग लगने की अशंका जताई जा रही है। आग लगने से होटल में अफरा तफरी मच गई।  फिलहाल मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची है और आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। वहीं आग लगने के चलते आसपास की बिल्डिंगों को खाली कराया गया। होटल में रेनोवेशन का काम चल रहा था। राहत की बात ये है कि इसमें किसी भी तरह की कोई हताहत नहीं हुई है।

वहीं होटल में लगी आग का वीडियो भी सामने आया है जिसमें भीषण आग के बाद धुएं का गुब्बार दिखाई दे रहा है। आग लगने के बाद मौके पर लोगों की चीख पुकार भी मच गई थी। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची और आग बुझाने में लग गई। गनीमत वाली बात ये है कि इस हादसे में किसी तरह का जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

मसूरी पुलिस स्टेशन के SHO शंकर सिंह बिष्ट ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, “कैमल बैक रोड पर स्थित इस होटल में रेनोवेशन का काम चल रहा था। जिस कारण होटल खाली है और कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस और फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।”