newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cyclone Tauktae: भीषण हुआ चक्रवाती तूफान तौकते, गुजरात तट के लिए येलो अलर्ट जारी

Cyclone Tauktae: अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae) अब और भयंकर हो गया है। इसे लेकर सभी राज्य तैयार है। कई राज्यों में इसे लेकर अलर्ट जारी है। तूफान तौकते वो गुजरात तट की ओर बढ़ रहा है। इसे लेकर गुजरात तट के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

नई दिल्ली। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae) अब और भयंकर हो गया है। इसे लेकर सभी राज्य तैयार है। कई राज्यों में इसे लेकर अलर्ट जारी है। तूफान तौकते वो गुजरात तट की ओर बढ़ रहा है। इसे लेकर गुजरात तट के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

gujarat cyclone tukate

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को बताया, “इसके उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 17 (मई) की शाम तक गुजरात तट पर पहुंचने की बहुत संभावना है और यह 18 मई को तड़के पोरबंदर और (भावनगर जिले में) महुवा के बीच से राज्य के तट को पार करेगा।’’

आईएमडी ने कहा कि उसने गुजरात तथा दमन एवं दीव के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, 18 मई तक हवा की गति 150-160 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ने के आसार हैं जबकि कुछ वक्त के लिए हवा की गति 175 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती हैं।

आईएमडी का कहना है कि जूनागढ़ में समुद्र में करीब तीन मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं जबकि तूफान के तट के टकराने के दौरान दीव, गिर सोमनाथ, अमरेली, भरूच, भावनगर, अहमदाबाद, आणंद और सूरत में एक-2.5 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं तथा इलाकों में पानी भर सकता है।