newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AAP: आम आदमी पार्टी की बढ़ी मुसीबत, दंगा और पुलिसकर्मियों पर हमले में 2 विधायक दोषी करार

दरअसल, यह पूरा मामला आज से सात साल पुराना यानी की 2015 का है, जब बुराड़ी स्थित पुलिस स्टेशन पर पुलिसकर्मियों पर एक बेकाबू भीड़ हमला करने पर उतारू हो गई थी। पुलिस इस बेकाबू भीड़ को रोकने की कोशिश कर रही थी, लेकिन भीड़ हिसंक होने पर आमादा हो चुकी है।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप के दो विधायकों को आज से सात साल पुराने मामले में दोषी करार दिया है। बता दें कि कोर्ट ने आप विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी और संजीव कुमार झा समेत 15 अन्य लोगों को दोषी करार दिया है। पिछले सात साल से यह मामला कोर्ट में विचाराधीन था। जिसके बाद अब इस पर कोर्ट ने अंतिम फैसला दे दिया है। अब माना जा रहा है कि आगामी दिनों में बीजेपी भी उक्त मामले को लेकर आप सरकार को सवालों के कठघरे में खड़ा कर सकती है। आइए, अब आपको पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं।

Delhi Lt Governor Recommends CBI Probe Into Arvind Kejriwal Government's Liquor Policy Over Alleged Violations

जानें पूरा माजरा

दरअसल, यह पूरा मामला आज से सात साल पुराना यानी की 2015 का है, जब बुराड़ी स्थित पुलिस स्टेशन पर पुलिसकर्मियों पर एक बेकाबू भीड़ हमला करने पर उतारू हो गई थी। पुलिस इस बेकाबू भीड़ को रोकने की कोशिश कर रही थी, लेकिन भीड़ हिसंक होने पर आमादा हो चुकी है। दरअसल, यह बेकाबू भीड़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कुछ लोगों को छोड़ने की मांग कर रही थी, लेकिन पुलिस ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद यह भीड़ बेकाबू होकर पुलिस पर ही हमला करने पर उतारू हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बेकाबू भीड़ में आम आदमी पार्टी के विधायक भी शामिल थे। जिन्होंने बाद में पुलिस पर हमला और पथराव भी किया था। बहरहाल, इस सात साल पुराने मामले में कोर्ट ने आप विधायक समेत अन्य लोगों को दोषी करार दिया है। हालांकि, सुनवाई के दौरान आरोपी के वकील ने कोर्ट में कहा था कि ये भीड़ लोगों को उकसाने के लिए नहीं, बल्कि पूरी स्थिति को शांत कराने के लिए गए थे।

Delhi: AAP के दो विधायक दंगा और पुलिसकर्मियों पर हमले के दोषी करार, जानें पूरा मामला

जानें कोर्ट ने अपने आदेश में क्या है ?

वहीं, कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि सुनवाई के दौरान पेश किए गए साक्ष्यों के आधार से इस बात की पुष्टि होती है कि बेकाबू भीड़ में आम विधायक ना महज शामिल थे, बल्कि इन लोगों ने भीड़ को उकसाया भी था। बहरहाल, अब कोर्ट ने सात साल लंबे कालखंड के बाद आरोपियों को दोषी करार दे दिया है। वहीं, इस पूरे मामले को सियासी चश्मे से देखे तो आगामी दिनों में आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर भी हो सकती है। अब ऐसे में बतौर पाठक आपका क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम