newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: यूपी के हर इलाके में बीजेपी को सपा पर बड़ी बढ़त, मिलेंगे झमाझम वोट; सर्वे के नतीजों से हुआ खुलासा

समाजवादी पार्टी और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरे यूपी में घूम-घूमकर बीजेपी के खिलाफ माहौल बना रहे हैं, लेकिन ABP News और C Voter का सर्वे बता रहा है कि अखिलेश को इससे फायदा नहीं होने जा रहा है।

नई दिल्ली। यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं। इन विधानसभा चुनावों को जीतने के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी समेत तमाम दल कोशिश में जुटे हैं। समाजवादी पार्टी और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरे यूपी में घूम-घूमकर बीजेपी के खिलाफ माहौल बना रहे हैं, लेकिन ABP News और C Voter का सर्वे बता रहा है कि अखिलेश को इससे फायदा नहीं होने जा रहा है। इस ओपीनियन पोल में पूरब से लेकर पश्चिम और बुंदेलखंड से लेकर अवध तक के क्षेत्र में लोगों की राय जानी गई है। लोगों की राय के मुताबिक फिलहाल जो हालात दिख रहे हैं, उसके मुताबिक बीजेपी यूपी का चुनाव जीतेगी और उसे झमाझम वोट भी मिलेंगे। पहले बात कर लेते हैं बुंदेलखंड की।

Yogi

सी वोटर का सर्वे कहता है कि बुंदेलखंड में 43 फीसदी लोग बीजेपी के साथ हैं। वहीं, 29 फीसदी सपा, 15 फीसदी बीएसपी, 8 फीसदी कांग्रेस और 5 फीसदी वोटर अन्य के साथ खड़े हैं। अवध के सर्वे की बात करें, तो यहां 42 फीसदी वोट बीजेपी को मिलते दिख रहे हैं। सपा को 33, बीएसपी को 11 और कांग्रेस के खाते में 8 फीसदी वोट गिर सकते हैं। अन्य के खाते में करीब 6 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं। बात अगर पूर्वांचल की करें तो योगी सरकार ने पूर्वांचल पर फोकस किया हुआ है। इस इलाके में  एक्सप्रेसवे से लेकर वाराणसी में पीएम मोदी का दौरा, इसका प्रभाव भी चुनाव पर पड़ने की उम्मीद है। सी वोटर के सर्वे के अनुसार, पूर्वांचल में बीजेपी को  40 फीसदी,  सपा को 36 फीसदी, बीएसपी को 12 फीसदी,  कांग्रेस को 7 फीसदी वोट मिल सकते हैं। जबकि, अन्य को 5 फीसदी वोटों पर संतोष करना पड़ सकता है।

Akhilesh Mayawati

पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर नजर दौड़ाएं, तो सी वोटर के सर्वे के मुताबिक पश्चिमी यूपी में बीजेपी को 39 फीसदी, सपा को 33 फीसदी, बीएसपी को 16 फीसदी, कांग्रेस को 7 फीसदी और अन्य को सिर्फ 5 फीसदी वोटरों का समर्थन मिलता दिख रहा है। बता दें कि एबीपी न्यूज और सी वोटर ने इससे पहले भी जितने सर्वे कराए हैं, उनमें भी बीजेपी को यूपी में बाकी दलों के मुकाबले काफी बढ़त थी। इस बार वोट फीसदी कहीं-कहीं करीब 1 फीसदी कम हुआ है, लेकिन बीजेपी अब भी विपक्षियों के मुकाबले मैदान पर डटकर खड़ी है। आने वाले दिनों में पीएम नरेंद्र मोदी के और यूपी दौरे हैं। जाहिर सी बात है, इन दौरों से बीजेपी के पक्ष में हवा और तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है।