newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत का बड़ा बयान, कहा- राज्य में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया

सीएम सावंत ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे पास पूरे गोवा में कोरोनावायरस के केस सामने आ रहे हैं। वर्तमान में, जब पूरे राज्य में ट्रांसमिशन होता है, तो यह एक मरीज से दूसरे में चला गया है। हमें कहना होगा कि ये कम्युनिटी ट्रांसमिशन है। हमें यह स्वीकार करना होगा।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना महामारी को लेकर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बड़ा बयान दिया है। प्रमोद सावंत ने स्वीकार किया कि राज्य में कोरोनावायरस का सामुदायिक संचरण (कम्यूनिटी ट्रांसमिशन) शुरू हो गया है। गौरतलब है कि एक समय गोवा में कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नहीं था, जिसके बाद राज्य को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया था। लेकिन अब राज्य में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

Coronavirus

सीएम सावंत ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे पास पूरे गोवा में कोरोनावायरस के केस सामने आ रहे हैं। वर्तमान में, जब पूरे राज्य में ट्रांसमिशन होता है, तो यह एक मरीज से दूसरे में चला गया है। हमें कहना होगा कि ये कम्युनिटी ट्रांसमिशन है। हमें यह स्वीकार करना होगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोवा में बीते 24 घंटे में 44 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1039 पहुंच गया है। जिनमें 667 मामले एक्टिव हैं और 370 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।