newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: बिहार में सोमवारी पूजा के दौरान हादसा, मंदिर में मची भगदड़ में 2 की मौत, कई घायल

Bihar: बताया जा रहा है हादसा उस समय हुआ जब मंदिर का गेट खुला। गेट खुलते ही मंदिर में प्रवेश के लिए भक्तों ने भगदड़ मचा दी। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास कर स्थिति सामान्य किया। इस घटना में जान गंवाने वाली महिलाओं की पहचान भी हो गई है।

नई दिल्ली। देशभर में जहां आज सावन की पहली सोमवारी मनाई जा रही है तो वहीं, बिहार ये एक दुखद खबर सामने आई है। यहां सीनान में सावन की पहली सोमवारी के लिए ऐतिहासिक महेंद्रनाथ मंदिर में प्रवेश के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें दो महिलाओं की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मृतक महिलाएं भगदड़ के दौरान दब गई थी इसी कारण इनकी मौत हुई। वहीं, इस घटना में कुछ महिलाओं के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है। जैसे ही ये घटना हुई मंदिर कैंपस में अफरातफरी का माहौल बन गया। इस घटना के बाद घायल हुई महिलाओं को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

sivan bihar

मंदिर कैंपस में अफरातफरी का माहौल

मामले में समय से एंबुलेंस नहीं मिलने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सावन की पहली सोमवारी की वजह से भगवान शिव पर जलाभिषेक करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंचे थे। इसी दौरान जलाभिषेक के लिए मंदिर में प्रवेश के दौरान श्रद्धालुओं ने भगदड़ मचा दी। इसी दौरान भीड़ में तीनों महिलाएं दब गईं जिसमें से दो महिलाओं की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं दो महिलाएं जो इस दौरान भीड़ की चपेट में आईं वो गिरने से घायल हो गईं।

sivan bihar..

अब मंदिर में स्थिति सामान्य

बताया जा रहा है हादसा उस समय हुआ जब मंदिर का गेट खुला। गेट खुलते ही मंदिर में प्रवेश के लिए भक्तों ने भगदड़ मचा दी। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास कर स्थिति सामान्य किया। इस घटना में जान गंवाने वाली महिलाओं की पहचान भी हो गई है। एक की पहचान हुसैनगंज के प्रतापपुर गांव निवासी लीलावती देवी के रूप में हुई है। तो वहीं, दूसरी मृतका महिला सोहगमती देवी है जो कि जीरादेई प्रखण्ड के पठार गांव की निवासी बताई जा रही हैं। इस घटना के बाद एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश की।