newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Opinion Poll: उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव को लेकर आया बड़ा सर्वे, जानिए भाजपा और कांग्रेस का क्या रहेगा हाल

Opinion Poll: उत्तराखंड में बीजेपी की कोशिश कामायब होती हुई नजर आ रही है। ऐसा नहीं है कि कांग्रेस या किसी और दल के हाथ छूछे ही रह जाने वाले हैं, लेकिन इन सभी सियासी दलों के रेस में सबसे आगे बीजेपी नजर आ रही है। बात अगर सूबे की मैदानी इलाकों की हो या पहाड़ी इलाकों की। हर जगह बीजेपी अपना विजयी पताका फहराती हुई नजर आ रही है।

नई दिल्ली। कुछ माह बाद उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों चुनावी बिगुल बजने जा रहा है, जिसमें मुख्तलिफ सियासी दल अपनी जीत दर्ज कराने की जद्दोजहद में मसरूफ हो चुके हैं। अब इस जद्दोजहद में किसकी होगी जीत और किसकी होगी हार। यह तो फिलहाल भविष्य के गर्भ में छुपा है। लेकिन इससे पहले  चुनाव सर्वे सामने आया है, जिसमें विभिन्न चुनावी राज्यों में किसकी सरकार बनने जा रही है। इसकी तस्वीर बखूबी साफ हो गई है। तो आइए इस रिपोर्ट में हम उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न चुनावी राज्यों में किस दल के सिर पर बंधने जा रहा है चुनावी सेहरा, उसके बारे में  तफसील से जानते हैं।

congress and bjp

 …तो किसकी बन रही है उत्तराखंड में बात

70 सीटों वाले उत्तराखंड में बीजेपी की कोशिश कामायब होती हुई नजर आ रही है। ऐसा नहीं है कि कांग्रेस या किसी और दल के हाथ छूछे ही रह जाने वाले हैं, लेकिन इन सभी सियासी दलों के रेस में सबसे आगे बीजेपी नजर आ रही है। बात अगर सूबे की मैदानी इलाकों की  हो या पहाड़ी इलाकों की। हर जगह बीजेपी अपना विजयी पताका फहराती हुई नजर आ रही है। बता दें कि टाइम्स नाउ एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में कुल 36 सीटें हैं, जिसमें बीजेपी के पक्ष में कुल 28 से 30 सीटें नजर आ रही है। वहीं, अगर कांग्रेस की बात करें, तो उसके खाते में 26.4 फीसद वोट जाती हुई नजर आ रही है।


वहीं, आम आदमी पार्टी के खाते में 13 फीसद वोट जाती हुई नजर आ रही है। इसके अलावा अगर सीटों के परिपेक्ष्य की बात करें, तो जहां कांग्रेस के खाते में 4 से 5 सीटें जाती हुई नजर आ रही है। तो वहीं अपने लिए सियासी वजूद की तलाश में जद्दोजहद में मसरूफ आम आदमी पार्टी के खाते में 4 से 5 सीटें जाती हुई नजर आ रही है। वहीं, अन्य दल के खाते में महज 1 सीट ही जाती हुई नजर आ रही है।

चलिए यह तो हुई मैदानी इलाकोंं की  बात। वहीं अगर पहाड़ी इलाकों की बात करें, तो टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी के खाते में 16 से 20 सीटें जाती हुई नजर आ रही है, तो वहीं कांग्रेस के खाते में 8 से 10 सीटें जाती हुई नजर आ रही है। आम आदमी पार्टी के खाते में 1 सो 3 सीटें जाती हुई नजर आ रही है। उधर, अन्य दल के खाते में महज 1 सीट ही जाती हुई नजर आ रही है। खैर, यह तो हुई उत्तराखंड के सियासी हालात की बात। बता दें कि उत्तराखंड में आगामी 14 फरवरी को चुनाव होगा। वहीं, चलिए आगे आपको अन्य राज्यों के सूरत-ए-हाल के बारे में बताते चलते हैं।

जानिए, पंजाब में किसकी बनेगी सरकार?

वहीं, अगर पंजाब की बात करें, तो टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के मुताबिक, वहां कांग्रेस के खाते में 41 से 46 सीटें जा सकती है। बीजेपी के खाते में 1 से 3 सीटें जा सकती है। अकाली दल के खाते में 11 सो 15 सीटें जाती हुई नजर आ रही है।

वहीं, पंजाब में अपने  लिए सियासी वजूद की तलाश में दर दर भटक रही आम आदमी पार्टी के खाते में 54 से 58 सीटें जाती हुई नजर आ रही है।  उधर, पंजाब में अन्य दल को 1 सो 3 सीटों से संतुष्ट होना पड़ रहा है।

 गोवा में किसकी सरकार आ रही है?

टाइम्स नाउ एग्जिट पोल के मुताबिक, गोवा में बीजेपी को 17 से 21 सीटें मिल सकती है। कांग्रेस को महज 8 से 12 सीटों से संतुष्ट होना पड़ जाएगा। वहीं, अन्य दलों के खाते में महज 3 से 5 सीटें आने की संभावना है। एमजीपी के खाते में 5 सीटें आने की संभावना जताई जा रही है।

ऐसी स्थिति में यह कहने से किसी को कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि प्रदेश में बीजेपी का पलड़ा अन्य दलों से भारी नजर आ रहा है। अब ऐसे में जब चुनाव होंगे तो किस राज्य में कौन दल  अपना विजयी पताका फहराने में सफल हो पाता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।