newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

By Election Result: आदमपुर सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आए सामने, कांग्रेस और बीजेपी के बीच थी सीधी टक्कर, जानिए किसने मारी बाजी  

By Election Result: ध्यान रहे कि विगत 3 नवंबर को आदमपुर पर उपचुनाव हुए थे। इस सीट पर 75.56 फीसद मतदान हुआ था। इस उपचुनाव में कुल 22 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। बता दें कि विगत दिनों कुलदीप विश्नोई के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। कहीं बीजेपी तो कहीं कांग्रेस का डंका बजा है। वैसे तो मुख्तलिफ सीटों के नतीजे प्रकाश में आए हैं, लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको आदमपुर सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि आदमपुर उपचुनाव को लेकर शुरू से ही सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार था। इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर थी। बीजेपी ने इस सीट पर कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य विश्नोई को मैदान में उतारा था, तो वहीं कांग्रेस ने जय प्रकाश को मैदान में उतारा था। आदमपुर सीट पर सुबह आठ बजे से ही मतगणना शुरू कर दी गई थी।

RS polls: Congress, BJP bag four seats each; counting in Maharashtra,  Haryana stalled, rajya sabha polls 2022, haryana, maharashtra, karnataka,  rajasthan, congress bjp

ध्यान रहे कि विगत 3 नवंबर को आदमपुर सीट पर उपचुनाव हुए थे। इस सीट पर 75.56 फीसद मतदान हुआ था। इस उपचुनाव में कुल 22 उम्मीदवार मैदान में उतारे गए थे। बता दें कि विगत दिनों कुलदीप विश्नोई के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी। जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी। उपचुनाव के नतीजों से एक बात साफ हो चुकी है कि बीजेपी का जलवा आगामी चुनावी दंगल में भी जारी रहेगा।

उधर, आदमपुर सीट पर 1968 से ही बीजेपी का दबदबा रहा है। यहां से दिवंगत मुख्यमंत्री 9 बार विधायक रह चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर से भजनलाल परिवार का ही दबदबा देखने को मिल रहा है। वहीं,  बीजेपी को मिली जीत के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। ऐसे में अब आगामी दिनों में आमदपुर हलके की सीट में सियासी चश्मे के लिहाज से क्या कुछ परिवर्तन देखने को मिलते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।