newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SSP Manavjit Singh Dhillon: RSS की तुलना PFI से करना पटना SSP को पड़ा महंगा, ADG मुख्यालय ने थमाया नोटिस

SSP Manavjit Singh Statement: एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने पटना के एसएसपी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। इसके साथ एडीजी पुलिस मुख्यालय एसएसपी से पूछा है कि आखिर उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया। इतना ही नहीं एसएसपी से 48 घंटे के भीतर जवाब भी मांगा है।

नई दिल्ली। आतंकी संगठन पीएफआई की तुलना राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) से करके पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो विवादों में घिर गए है। उनके इस बयान को लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है। एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पटना के एसएसपी को हटाने की मांग कर डाली। वहीं दूसरी ओर पटना के SSP के बचाव में विपक्ष खड़ा हो गया है। आरजेडी और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी HAM सपोर्ट में उतर गई है। बता दें कि बिहार पुलिस ने PFI के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इसको लेकर पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह मीडिया से रूबरू हुए। लेकिन इस दौरान उन्होंने पीएफआई की तुलना आरएसएस से कर डाली। जिसके बाद अब मानवजीत सिंह ढिल्लो की मुसीबतें बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया पर पटना एसएसपी को ट्रोल किया गया है।

वहीं अब खबर है कि एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने पटना के एसएसपी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। इसके साथ एडीजी पुलिस मुख्यालय एसएसपी से पूछा है कि आखिर उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया। इतना ही नहीं एसएसपी से 48 घंटे के भीतर जवाब भी मांगा है।

जानिए क्या कहा था पटना एसएसपी ने-

बता दें कि पटना एसएसपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ये ऑगेनाइजेशन मस्जिदों और मदरसों में युवकों को मोब्लाइज करती थी। आगे उन्होंने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि जैसे शाखा होती है जैसे RSS अपने शाखा चलती है और लाठी की ट्रेनिंग देती है। ठीक उसी तरह से पकड़े गये लोगों भी शरीरिक प्रशिक्षण के नाम पर यूथ को बुलाते है और उनके द्वारा यूथ का ब्रेन वॉश किया जाता है।

जानिए कौन है मानवजीत सिंह ढिल्लो

बता दें कि मानवजीत सिंह ढिल्लो 2009 के बिहार कैडर के आईपीएस अफसर हैं। पटना के एसएसपी बनने से पहले समस्तीपुर के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस थे। उससे पहले वो मुंगेर के एसपी भी रह चुके है। मुंगेर से पहले वो पटना में पुलिस अधीक्षक (विशेष कार्य बल) के पद पर तैनात थे। उनकी पत्नी भी हरप्रीत कौर बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।