newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गर्भवती हथिनी की मौत पर रतन टाटा ने मांगा इंसाफ, कहा – मैं दुखी और स्तब्ध हूं

केरल में भूखी गर्भवती हथिनी की दर्दनाक मौत पर पूरे देश में हर किसी को दुख और आक्रोश है। मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा ने भी अपना दुख और गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट कर हथिनी के साथ हुई इस हैवानियत को हत्या करार देते हुए इंसाफ की मांग की है। साथ ही उन्होंने इस घटना को आपराधिक रवैया और इरादतन हत्या बताया है।

नई दिल्ली। केरल में भूखी गर्भवती हथिनी की दर्दनाक मौत पर पूरे देश में हर किसी को दुख और आक्रोश है। मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा ने भी अपना दुख और गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट कर हथिनी के साथ हुई इस हैवानियत को हत्या करार देते हुए इंसाफ की मांग की है। साथ ही उन्होंने इस घटना को आपराधिक रवैया और इरादतन हत्या बताया है।

Ratan Tata

उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”मैं यह जानकर दुखी और स्तब्ध हूं कि कुछ लोगों के पटाखों से भरा अनानास ने गर्भवती मादा हाथी की मौत हो गई। निर्दोष जानवरों के प्रति इस तरह का आपराधिक रवैया ठीक उसी तरह है जैसे किसी व्यक्ति की इरादतन हत्या। इंसाफ की दरकार है।”

आपको बता दें कि केरल के साइलेंट वैली फॉरेस्ट में एक गर्भवती जंगली हाथी मानव क्रूरता का शिकार हो गई। हथिनी के मुंह में पटाखे से भरा अनानास फट गया। हथिनी के सारे मसूड़े बुरी तरह फट गए और वह खा भी नहीं पा रही थी। आखिरकार बेजुबान हाथी की मौत हो गई।

मुख्य वन्यजीव वार्डन सुरेंद्र कुमार का कहना है कि माना जा रहा है कि पटाखा हथिनी को मारने के इरादे से ही खिलाया गया था। जानकारी के मुताबिक, हाथी की मौत 27 मई को मलप्पुरम जिले में वेल्लियार नदी में हुई।