newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सेना के पराक्रम का नतीजा, 31 साल बाद हिज्बुल आतंकियों से मुक्त हुआ त्राल, जून में मारे गए 46 आतंकवादी

आतंकवादियों के सफाए को लेकर सेना लगभग हर रोज मुठभेड़ में दहशतगर्दों का सफाया कर रही है। जून महीने हुए 15 एनकाउंटर में अब तक 46 आतंकी मारे जा चुके हैं।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सेना के रौद्र रूप से आतंकियों की कमर टूट चुकी है। सेना को मिली खुली छूट से दहशतगर्दों का खात्मा आए दिन हो रहा है। भारतीय सेना सीमा पर इस तरह चौकन्ना है कि दक्षिण कश्मीर का पुलवामा सेक्टर जोकि आतंकियों का गढ़ माना जाता रहा है, वो अब आतंकियों से मुक्त हो चुका है।

Indian Army

दरअसल पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों का सफाया मुठभेड़ में किया है उसको देखते हुए कश्मीर के त्राल क्षेत्र में हिज्बुल मुजाहिद्दीन का एक भी सक्रिय आतंकवादी नहीं बचा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से गुरुवार को त्राल सेक्टर में तीन आतंकवादियों के मारने के बाद दावा किया गया है कि दशकों के बाद इस क्षेत्र में हिज्बुल मुजाहिद्दीन की कोई उपस्थिति नहीं रही।

indian army

एक समय में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा ​सेक्टर आतंकियों को ठिकाना था। यहां के त्राल से आतंकी कमांडर बुरहान वानी और जाकिर मूसा जैसे दहशतगर्द आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया करते थे। हालांकि भारतीय सुरक्षाबलों इन दोनों को पहले ही मार गिराया था। शुक्रवार को त्राल के चेवा उल्लार इलाके में 3 आतंकी ढेर किए जाने के बाद कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने बताया कि अब इस इलाके में हिज्बुल मुजाहिद्दीन का एक भी सक्रिय आतंकवादी नहीं बचा है। उन्होंने बताया कि 1989 से त्राल में आतंकी सक्रिय थे, लेकिन अब यहां के सारे आतंकी मारे जा चुके हैं।

आतंकवादियों के सफाए को लेकर सेना लगभग हर रोज मुठभेड़ में दहशतगर्दों का सफाया कर रही है। जून महीने हुए 15 एनकाउंटर में अब तक 46 आतंकी मारे जा चुके हैं। बीते गुरुवार को ही बारामूला के सोपोर इलाके में भी 2 आतंकी मारे गए थे। आतंकियों को मारने के साथ उनके मददगारों को भी पकड़ने का सिलसिला जारी है। बडगाम के नरबल इलाके में बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा के 5 मददगारों को गिरफ्तार किया था।

indian army
कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबल के जवान आतंकियों का सफाया करने में लगे हुए हैं लेकिन उनपर भी खतरा कम नहीं है। खुफिया जानकारी के मुताबिक सेना को आईईडी हमलों या धमाकों की संभावनाओं को लेकर अलर्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी के मुताबिक आतंकवादी इस हमले के लिए कार का इस्तेमाल कर धमाका कर सकते हैं।