newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cyber Attack : AIIMS के बाद दिल्ली के इस बड़े हॉस्पिटल के सर्वर पर साइबर हमले से मचा हड़कंप, अस्पताल ने बताया डेटा सुरक्षित

Cyber Attack : सफदरजंग हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर बीएल शेरवाल ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अटैक उच्च स्तर का नहीं है. हॉस्पिटल के सर्वर का कुछ भाग ही प्रभावित हुआ है।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों पहले जब AIIMS के सर्वर में चीनी हैकर्स ने सेंध लगाई तो हर तरफ हड़कंप मच गया था। भारत सरकार के लिए काम करने वाले तकनीकी सलाहकार इस बात को लेकर हैरान थे कि आखिर कोई AIIMS के सिस्टम में सेंध क्यों लगाना चाहेगा। अब एक बार फिर शहर का एक और बड़ा अस्पताल सफदरजंग हॉस्पिटल (Safdarjung Hospital) इसका शिकार हो गया है। हैकर्स ने सफदरजंग अस्पताल के सर्वर पर साइबर अटैक किया है। एम्स हैकिंग मामले में चीन पर आरोप लगे थे कि चीन में बैठे हैकर्स ने इसको अंजाम दिया है। लेकिन इस बीच दिल्ली का सफदरजंग अस्पताल भी इसकी चपेट में आ गया है।

cyber armyसफदरजंग अस्पताल के सिस्टम पर अचानक हुआ साइबर हमला

आपको बता दें कि जानकारों का मानना है, सफदरजंग अस्पताल के सर्वर की हैकिंग का अटैक उतना गंभीर नहीं है, जितना दिल्ली एम्स वाला था। संभावना है कि इस साइबर हमले में डेटा लीक नहीं होगा क्योंकि सफदरजंग हॉस्पिटल का अधिकतर काम मैनुअल मोड पर चलता है।

cyber security 1

हॉस्पिटल के सर्वर का कुछ हिस्सा ही हुआ हैक

गौरतलब है कि सफदरजंग हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर बीएल शेरवाल ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अटैक उच्च स्तर का नहीं है. हॉस्पिटल के सर्वर का कुछ भाग ही प्रभावित हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि हैकर्स ने कुछ दिन पहले ही हॉस्पिटल प्रणाली को प्रभावित किया था। तब सर्वर 1 दिन के लिए डाउन हो गया था।

अटैक के बाद भी अस्पताल का डेटा सुरक्षित

इस हमले की जानकारी देते हुए अस्पताल के सीनियर डॉक्टर बीएल शेरवाल ने आगे कहा कि सफदरजंग हॉस्पिटल प्रशासन के साथ एनआईसी (NIC) की टीम ने दिक्कत को ठीक कर दिया है और हॉस्पिटल अब ठीक से चल रहा है। डेटा सेफ है।