newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jayant Chaudhry’s RLD to Fight Alone!: अखिलेश यादव के बाद अब इंडिया गठबंधन को आरएलडी के जयंत चौधरी भी देंगे झटका!, कर रहे ऐसी तैयारी

मंथन के लिए 5 दिसंबर को जयंत चौधरी ने लखनऊ में आरएलडी के नेताओं की बैठक बुलाई है। खास बात ये है कि जरूरी काम बताकर जयंत चौधरी ने इंडिया गठबंधन की शुरुआती बैठकों में हिस्सा भी नहीं लिया था। अखिलेश यादव के बाद अब जयंत चौधरी भी इंंडिया गठबंधन को झटका दे सकते हैं।

आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी की फाइल फोटो

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तो कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोले ही हुए हैं। अब उनके सहयोगी और इंडिया गठबंधन में शामिल जयंत चौधरी भी अखिलेश यादव की राह पर चलने की तैयारी करते दिख रहे हैं। लोकसभा चुनाव अगले साल होने हैं। कम वक्त बचा है। इससे पहले विपक्ष के 28 दलों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया, लेकिन मध्यप्रदेश चुनाव में सीटें न मिलने पर अखिलेश ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला था और धोखा देने का आरोप लगाया था। अब जयंत चौधरी अपने राष्ट्रीय लोकदल यानी आरएलडी के लिए लोकसभा चुनाव की तैयारी करने वाले हैं। यूपी की 12 सीटों पर जयंत चौधरी आरएलडी उम्मीदवार उतार सकते हैं। इसी पर मंथन के लिए 5 दिसंबर को जयंत चौधरी ने लखनऊ में आरएलडी के नेताओं की बैठक बुलाई है। खास बात ये है कि जरूरी काम बताकर जयंत चौधरी ने इंडिया गठबंधन की शुरुआती बैठकों में हिस्सा भी नहीं लिया था।

akhilesh yadav and jayant chaudhry

राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा के चुनाव अभी हो रहे हैं। 3 दिसंबर को इन चुनावों के नतीजे आएंगे। विपक्ष और बीजेपी के बीच ये चुनाव सेमीफाइनल बताए जा रहे थे, लेकिन हालत ये हुई कि विपक्ष के इंडिया गठबंधन में शामिल दल सपा, आम आदमी पार्टी वगैरा ने अलग-अलग राज्यों में अपने उम्मीदवार भी उतार दिए और कांग्रेस पर तीखा हमला किया। अब इन चुनाव नतीजों को देखकर जयंत चौधरी भी अपना रुख तय करने वाले हैं। जयंत चौधरी ने चुनाव नतीजे आने के ठीक बाद 5 दिसंबर को लखनऊ में आरएलडी की जो अहम बैठक बुलाई है, उसमें उनकी पार्टी के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, मंडल और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष हिस्सा लेंगे। इस बैठक में यूपी की उन 12 सीटों के बारे में चर्चा होगी, जिनपर आरएलडी अपने उम्मीदवार उतार सकती है।

Opposition meeting

आरएलडी जिन 12 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का मन बना रही है, इनमें से पूर्वी यूपी के देवरिया के अलावा बाकी सीटें पश्चिमी यूपी में हैं। आरएलडी इन सभी सीटों पर अपनी पकड़ होना मान रही है। आरएलडी अगर अपने उम्मीदवार इन 12 सीटों पर उतारती है, तो सपा के साथ भी तालमेल होगा या नहीं, इस बारे में पार्टी के नेता अभी कुछ नहीं कह रहे हैं। हालांकि, सपा और आरएलडी में 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान गठबंधन हुआ था और ये गठबंधन अभी बना हुआ है। वहीं, अखिलेश यादव कह चुके हैं कि सपा यूपी की सभी 80 सीटों पर लोकसभा चुनाव जीतेगी। ऐसे में ये देखना है कि आरएलडी की तरफ से 12 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने को लेकर अखिलेश का रुख क्या रहने वाला है।