newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: पीएम मोदी पहुंचे गुरुद्वारा रकाबगंज, गुरु तेग बहादुर को दी श्रद्धांजलि

Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज सुबह दिल्ली में गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब (Gurudwara Rakabganj) गए और अपने सर्वोच्च बलिदान के लिए गुरु तेग बहादुर (Guru Tegh Bahadur) को श्रद्धांजलि दी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 20 दिसंबर की सुबह दिल्ली में गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब (Gurudwara Rakabganj) गए और अपने सर्वोच्च बलिदान के लिए गुरु तेग बहादुर (Guru Tegh Bahadur) को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि उनका ये दौरा अचानक तय हुआ था। उन्होंने गुरुद्वारा रकाबगंज में मत्था टेका और गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी।

modi 2

पीएम मोदी का ये दौरा अचानक तय हुआ था। जब पीएम यहां पहुंचे थे तब यहां कोई भी खास पुलिस बंदोबस्त नहीं था और न ही किसी तरह का ट्रैफिक डायवर्जन था। पीएम को दौरे की कोई तैयारी नहीं थी। वो अचानक ही सुबह-सुबह कड़ी सर्दी के बीच आम आदमी की तरह गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे और शीश नवाया।

इतनी ही नहीं, पीएम मोदी गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे और शीश नवाया। साथ ही वहां पूजा भी की। जिसकी तस्वीरें सामने आ रही है।

पीएम मोदी ने इसकी जानकारी अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी है। उन्होंने लिखा, ”आज सुबह, मैंने ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में प्रार्थना की, जहां श्री गुरु तेग बहादुर जी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। मुझे बेहद धन्य महसूस हुआ। मैं, दुनिया भर के लाखों लोगों की तरह, श्री गुरु तेग बहादुर जी की दया से बहुत प्रेरित हूं।”

गुरुद्वारा रकाबगंज के बारे में बात करें तो ये दिल्ली में सिखों का पवित्र स्थल है। ये गुरुद्वारा संसद भवन के नजदीक स्थित है। इसका निर्माण सन 1783 में हुआ था। ये वही स्थान है जहां पर सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर जी का अंतिम संस्कार किया गया था। यहां पर उनके शिशविहीन शरीर का उनके शिष्य लखी शाह बंजारा और उनके बेटे ने अंतिम संस्कार किया था। बता दें कि मुगल शासक औरंगजेब ने 11 नवंबर 1675 ईस्वी को दिल्ली के चांदनी चौक में गुरु तेगबहादुर का सिर कलम करवा दिया था।