newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: अश्विनी कुमार के इस्तीफे के बाद नाराज नेताओं के निशाने पर फिर आया गांधी परिवार, बताया कांग्रेस के लिए संकट

Congress: वहीं, गुलाम नबी आजाद ने कहा कि एक के बाद एक नेता पार्टी छोड़ रहे है और यह चिंता का कारण है। राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा और लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि इस समय कांग्रेस पार्टी को आत्ममंथन करने की जरूरत है। बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर कांग्रेस के तीनों दिग्गज नेता पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर दिखाते हुए नसीहत दे चुके है।

नई दिल्ली। मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता अश्विनी कुमार ने पार्टी से अचानक इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था। पंजाब विधानभा चुनाव ठीक पहले उनका इस्तीफा कांग्रेस के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेहद वफादार नेता माने जाते थे और 4 दशकों से भी ज्यादा समय से पार्टी से जुड़े हुए थे। वहीं पार्टी छोड़ने के साथ ही अश्विनी कुमार ने कांग्रेस हाईकमान को निशाने पर लिया था। वहीं उनके पार्टी छोड़ने पर अब कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने दुख जाहिर किया है। अश्विनी कुमार के पार्टी छोड़ने के बाद जी-23 के नेताओं ने एक बार फिर कांग्रेस आलाकमान को खरी-खरी सुनाई है और नसीहत भी दी। अश्विनी कुमार के कांग्रेस से अलग होने पर दिग्गज नेता आनंद शर्मा समेत कई नेताओं ने रोष प्रकट किया है।

वहीं, गुलाम नबी आजाद ने कहा कि एक के बाद एक नेता पार्टी छोड़ रहे है और यह चिंता का कारण है। राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा और लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि इस समय कांग्रेस पार्टी को आत्ममंथन करने की जरूरत है। बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर कांग्रेस के तीनों दिग्गज नेता पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर दिखाते हुए नसीहत दे चुके है। आजाद ने कहा, ‘एक के बाद एक नेता पार्टी का साथ छोड़ रहा है जो कि चिंता की बात है कि मुझे लगता है कि चौथे या पांचवे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पार्टी छोड़ी है। इसके अलावा देशभर में बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दूसरी पार्टी का दामन थाम लिया है।’

g 23 Congress Leader

बता दें कि आनंद शर्मा, मनीष तिवारी और गुलाम नबी आजाद जी 23 में शामिल हैं। जिन्होंने2020 को कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी को पार्टी में बदलाव करने के लिए चिट्ठी लिखी थी। गौरतलब है कि पंजाब में 117 सीटों पर एक चरण में 20 फरवरी को वोटिंग होनी है, जबकि 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएगे।