newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: यूपी का डेप्युटी CM बनने का सपना टूटने के बाद अब जयंत चौधरी जायेंगे राज्यसभा, सपा-रालोद के संयुक्त उम्मीदवार

UP: उत्तर प्रदेश के विधानसभा में कुल 403 विधायक हैं, जिनमें से 2 सीटें खाली हैं। इस तरह से देखा जाए तो विधानसभा में फिलहाल 401 विधायक हैं। ऐसे में एक सीट के लिए 36 विधायकों का वोट चाहिए। बीजेपी गठबंधन के पास 273 विधायक मौजूद है, इस तरह से 7 सीट जीतने में कोई परेशानी नहीं होगी।

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग गई। बीते दिन बुधवार को देश के मशहूर वकील कपिल सिब्बल और जावेद अली खान का नाम इस लिस्ट में शामिल होने की खबरें सामने आई थी। तो वहीं, अब सपा ने उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए अपने एक और प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। सपा ने राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को राज्यसभा का टिकट दिया है। राज्यसभा का टिकट पाने वाले जयंत चौधरी, सपा-आरएलडी के संयुक्त प्रत्याशी होंगे।

akhilesh

गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बताया, ‘जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल से राज्य सभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे।’ बता दें, सपा ने मुस्लिम चेहरा जावेद अली और देश के जाने-माने वकील कपिल सिब्बल को अपना प्रत्याशी बनाया हुआ है। सिब्बल ने इसके लिए निर्दलीय पर्चा भरा है। उन्हें सपा का समर्थन मिल रहा है।

javed ali

पर्चा भर चुके हैं सिब्बल और जावेद अली

बुधवार को सपा की ओर से कपिल सिब्बल और जावेद अली ने अपना चर्चा भरा। इस दौरान कपिल सिब्बल ने कहा कि वो कांग्रेस पार्टी को 16 मई को ही इस्तीफा दे चुके हैं। वहीं, नामांकन के दौरान सिब्बल के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे।

akhilesh yadav

11वीं सीट के लिए घमासान जोरो पर

उत्तर प्रदेश के विधानसभा में कुल 403 विधायक हैं, जिनमें से 2 सीटें खाली हैं। इस तरह से देखा जाए तो विधानसभा में फिलहाल 401 विधायक हैं। ऐसे में एक सीट के लिए 36 विधायकों का वोट चाहिए। बीजेपी गठबंधन के पास 273 विधायक मौजूद है, इस तरह से 7 सीट जीतने में कोई परेशानी नहीं होगी। सपा के पास जो विधायक हैं उनकी संख्या 125 है और सपा भी 3 सीट जीतने में कामयाब हो सकती है लेकिन 11वीं सीट के लिए बीजेपी और सपा सियासी घमासान मचेगा और एक दूसरे के खेमे में सेंधमारी भी देखने को मिल सकती है।