newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: CM कार्यालय के बाद अब यूपी सरकार का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर्स ने किए उटपटांग पोस्ट

UP: हैकर ने अभी तक कोई मैसेज पोस्ट नहीं किया है। वो केवल लोगों को टैग करता जा रहा है। बता दें, इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय (CM OFFICE), देश के मौसम विभाग (IMD) और यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) के ट्विटर हैंडल को भी हैकर ने हैक कर लिया था।

नई दिल्ली। यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएम ऑफिस) का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल हैक होने के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल हैक हो गया है। हैंडल के हैक होने के बाद से उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @UPGovt पर अजीबोगरीब पोस्ट शेयर हो रहे हैं। हैकर ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं, जिसमें उसने कई लोगों को टैग भी किया गया है। फिलहाल, अभी तक हैंडल की रिकवरी नहीं हो सकी है। यूपी के आफिशियल ट्विटर हैंडल के अलावा उत्तर प्रदेश सूचना विभाग का फैक्ट चेक इंफो @InfoUPFactCheck ट्विटर हैंडल भी हैक हो गया है। इस हैंडल से भी @UPGovt की ही तरह कई लोगों को टैग करते हुए कई ट्वीट किए गए। हालांकि, हैकर ने अभी तक कोई मैसेज पोस्ट नहीं किया है। वो केवल लोगों को टैग करता जा रहा है। बता दें, इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय (CM OFFICE), देश के मौसम विभाग (IMD) और यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) के ट्विटर हैंडल को भी हैकर ने हैक कर लिया था।

शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया था, जिसके बाद हैकर्स ने इस अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर हैंडल हैक करने के बाद हैकर ने लिखा था- ‘How to turn your BAYC/MAYC animated on Twitter’. उसने इस अकाउंट का प्रोफाइल फोटो भी बदल दिया था। हैकर्स द्वारा लगाई गई प्रोफाइल फोटो Bored Ape Yacht Club NFT जैसी थी। हालांकि तब इस हैंडल के हैक होने के 30 मिनट बाद ही रिकवर कर लिया गया था।

वहीं, 9 अप्रैल को मौसम विज्ञान विभाग यानि IMD का ट्विटर अकाउंट हैक कर हैकर्स ने लिखा था, ‘, ‘Beanz ऑफिशियल कलेक्शन लाइव होने की खुशी में हम दो घंटे के लिए सभी एक्टिव NFT ट्रेडर्स के लिए एयरड्रॉप ओपन कर रहे हैं।’ इसका मतलब ये है कि ये मामला भी NFT से जुड़ा हुआ था। इसी तरह से UGC का ट्विटर हैंडल भी हैक किया गया था।