newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uddhav Thackeray Also Raised Questions On EVM : कांग्रेस के बाद अब उद्धव ठाकरे ने उठाए ईवीएम पर सवाल, अपने हारे हुए उम्मीदवारों को सौंपा ये काम

Uddhav Thackeray Also Raised Questions On EVM : शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर ईवीएम के जरिए घोटाला करने का शक है वहां के उम्मीदवार 5 फीसदी वीवीपैट की दोबारा गिनती कराने की मांग वाली याचिका कोर्ट में दायर करें। इस संबंध में आज उद्धव ठाकरे की अपनी पार्टी के नेताओं के फाइनल बैठक होनी है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधान चुनाव में हार के बाद महाविकास अघाड़ी गठबंधन अब ईवीएम पर ठीकरा फोड़ रहा है। कांग्रेस के बाद उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी में भी ईवीएम के विरोध की रणनीति बनाई जा रही है। हाल ही में हुई शिवसेना यूबीटी की बैठक में पार्टी के हारे हुए उम्मीदवारों ने ईवीएम से छेड़छाड़ की शंका जाहिर की थी। इसके बाद अब पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने उम्मीदवारों को वीवीपैट के जरिए रीकाउंटिंग की मांग वाली याचिका अदालत में दायर करने को कहा है। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ईवीएम के विरोध और बैलेट पेपर से चुनाव की मांग को लेकर अभियान चलाने की घोषणा कर चुके हैं।

शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर ईवीएम के जरिए घोटाला करने का शक है वहां के उम्मीदवार 5 फीसदी वीवीपैट की दोबारा गिनती कराने की मांग वाली याचिका कोर्ट में दायर करें। इस संबंध में आज उद्धव ठाकरे की अपनी पार्टी के नेताओं के फाइनल बैठक होनी है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के सीएम पद का सपना देख रहे उद्धव ठाकरे को चुनाव में बहुत बड़ा झटका लगा है। उद्धव ने महाराष्ट्र में 95 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जिसमें से सिर्फ 20 सीटों पर ही पार्टी के उम्मीदवार जीत सके।

वहीं, शिवसेना यूबीटी के अलावा महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी-एससीपी की भी बहुत बुरी हार हुई। कांग्रेस ने 101 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे जिसमें से सिर्फ 16 सीटों पर जीत हुई वहीं शरद पवार ने 86 सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा था मगर उनकी पार्टी के खाते में मात्र 10 सीट आ सकीं। इसके महायुति गठबंधन में शामिल बीजेपी 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 57 और अजित पवार गुट की एनसीपी 41 सीटों पर जीती है।