newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: DRDO के 2-DG ड्रग के बाद PM CARES फंड से 1.50 लाख यूनिट्स ऑक्सीकेयर सिस्टम की खरीद को मंजूरी

Coronavirus: एंटी कोविड ड्रग के बाद अब डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने मरीजों की ऑक्सीजन की समस्या को भी सुलझाने की पूरी तैयार कर ली है। इसके बाद डीआरडीओ के इस ऑक्सीकेयर सिस्टम खोज को पीएम केयर फंड के जरिए खरीद की मंजूरी दे दी गई है।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के कहर के बीच डीआरडीओ की तरफ से तैयार की गई ड्रग 2-deoxy-D-glucose (2-DG) को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। इसके साथ ही डीआरडीओ की तरफ से देश के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित हिस्सों में जहां अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है। वहीं डीआरडीओ की टीम लगातार इस महामारी के दौर में देशवासियों की जिंदगी बचाने के लिए बढ़ चढ़कर हर तरह की कोशिशों को कर रहे हैं। इस सब के बीच डीआरडीओ ने देश में ऑक्सीजन की कमी को खत्म करने के लिए ऑक्सीकेयर सिस्टम को तैयार किया है। डीआरडीओ के इस कदम और आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा एक बेहतरीन फैसला लिया गया है।

एंटी कोविड ड्रग के बाद अब डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने मरीजों की ऑक्सीजन की समस्या को भी सुलझाने की पूरी तैयार कर ली है। इसके बाद डीआरडीओ के इस ऑक्सीकेयर सिस्टम खोज को पीएम केयर फंड के जरिए खरीद की मंजूरी दे दी गई है। डीआरडीओ जल्द ही इसकी सप्लाई प्रक्रिया शुरू कर सकती है। डीआरडीओ की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है।

खबर की मानें तो ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए पीएम केयर्स फंड से डीआरडीओ के तैयार किए गए 1 लाख 50 हजार यूनिट्स ऑक्सीकेयर सिस्टम की खरीद को मंजूरी दे दी गई है। इस ऑक्सीकेयर सिस्टम की कीमत 322.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह एक SpO2 आधारित ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम है, जो ऑक्सीजन को नियंत्रित करता है, जो SpO2 स्तर के आधार पर मरीज तक ऑक्सीजन पहुंचाता है।

डीआरडीओ के साथ डील में एक लाख मैन्युअल और 50 हजार ऑटोमैटिक ऑक्सीकेयर सिस्टम खरीदे जा रहे हैं। इस सिस्टम को बेंगलुरु स्थित डिफेंस बायो-इंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रो मेडिकल लैबोरेट्री (DEBEL) ने ऊंचाई पर तैनात सैनिकों के लिए तैयार किया था। इन ऑक्सीकेयर सिस्टम की खरीद को पीएम केयर फंड्स से तब मंजूरी दी गई है जब कोरोना से लड़ाई में देशभर से ऑक्सीजन की कमी की खबरें आ रही है। इस ऑक्सीकेयर सिस्टम को खरीदने का फैसला पीएम मोदी के साथ हुई हाई लेवल मीटिंग में लिया गया और पीएम की तरफ से आदेश जारी किया गया कि इन उपकरणों को जल्द से जल्द कोरोना से प्रभावित राज्यों में पहुंचाया जाए।