newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chhattisgarh: विष्णु देव साय को सीएम पद के लिए चुने जाने के बाद BJP ने डिप्टी सीएम को लेकर भी तैयारी की पूरी, इन चेहरों पर जताया भरोसा

Chhattisgarh: बीजेपी ने मुख्यमंत्री के बाद अब डिप्टी सीएम को लेकर भी बड़ा फैसला किया है। हालांकि, डिप्टी सीएम की रेस में रमन सिंह का नाम भी शामिल है। इस बारे में जब उनसे मीडिया द्वारा सवाल किया गया, तो उन्होंने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया, लेकिन बीजेपी द्वारा डिप्टी सीएम को लेकर फाइनल किया गया नाम सार्वजनिक कर दिया गया है।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए विष्णु देव साय के नाम पर मुहर लगाई गई है। पार्टी मुख्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। विष्णु देव साय के अलावा सीएम पद की रेस में रेणुका सिंह का नाम भी शामिल था। लेकिन संभवत: पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व आदिवासियों को साधने के मकसद से विष्णु देव साय को मुख्मयंत्री पद से विभूषित किया। वहीं, रेणुका सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया कि वो महज एक साधारण कार्यकर्ता है, लिहाजा पार्टी जो भी फैसला करेगी,उसे वो मानने के लिए बाध्य होंगी।

उधऱ, बीजेपी ने मुख्यमंत्री के बाद अब डिप्टी सीएम को लेकर भी बड़ा फैसला किया है। हालांकि, डिप्टी सीएम की रेस में रमन सिंह का नाम भी शामिल था। इस बारे में जब उनसे मीडिया द्वारा सवाल किया गया, तो उन्होंने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया, लेकिन बीजेपी द्वारा डिप्टी सीएम को लेकर फाइनल किया गया नाम सार्वजनिक कर दिया गया है। जी हां.. आपको बता दें कि बीजेपी ने डिप्टी सीएम के लिए दो चेहरों पर भरोसा जताया है, जिसमें अरूण साव और विजय शर्मा का नाम शामिल है। छत्तीसगढ़ की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने दो डिप्टी सीएम बनाने का ऐलान किया है। बता दें कि अरूण साव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। उनके नेतृत्व में पार्टी ने जमीनी स्तर पर शानदार काम किया है। यह उन्हीं के काम नतीजा है कि बीजेपी ने प्रदेश में प्रचंड जीत हासिल की है। उधर, माना जा रहा है कि आगामी मंगलवार या बुधवार तक चयनित मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं।

यूं तो विधायक दल की बैठक दो बजे बुलाई गई थी, लेकिन किसी कारणवश बैठक तीन बजे शुरू हुई। वहीं, बैठक में शामिल हुए प्रदेश अध्य़क्ष अरूण साहू को दिल्ली से फोन आया। इसके बाद उन्होंने बिना कोई भूमिका रचाए स्पष्ट कर दिया कि मुख्यमंत्री पद के लिए विष्णु देव साय का नाम फाइनल किया जाए, जो को आदिवासी वर्ग से आते हैं। सियासी पंडितों की मानें तो बीजेपी ने उनके नाम पर मुहर लगाकर आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आदिवासी समुदाय को साधने का प्रयास किया है। अब ऐसे में आगामी दिनों में बीजेपी का प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।