newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कंगना को सुरक्षा दिए जाने के बाद एक्ट्रेस का परिवार हुआ बीजेपी का मुरीद, मां आशा रनौत ने ऐसे जताया आभार

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मां आशा रनौत (Asha Ranaut) ने बीजेपी की तारीफ की है और कहा है कि उनकी बेटी की जो बीजेपी ने मदद की है उसके लिए वे उनका धन्यवाद देती हैं।

शिमला। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के पाली हिल रोड पर स्थित मणिकर्णिका फिल्म्स ऑफिस के एक हिस्से को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने अवैध निर्माण बताते हुए गिरा दिया। जिसके बाद पुरे देश भर में बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ गुस्सा है। दूसरी तरफ कंगना भी महाराष्ट्र सरकार पर लगातार आक्रामक रही। कंगना के गृह राज्‍य हिमाचल की भाजपा सरकार ने भी खुलकर समर्थन दिया है। राज्‍य के सीएम जय राम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने भी हिमाचल की बेटी के सम्‍मान में हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

kangana office

इस बीच, कंगना की मां आशा रनौत (Asha Ranaut) ने बीजेपी की तारीफ की है और कहा है कि उनकी बेटी की जो बीजेपी ने मदद की है उसके लिए वे उनका धन्यवाद देती हैं। हालांकि आशा रनौत का ये बयान आने के बाद कयास लगाए जाने लगे कि वे बीजेपी का दामन जल्द ही थाम सकती हैं और शाम को अफवाह भी चली कि आशा रनौत ने बीजेपी जॉइन कर ली है, लेकिन इस संबंध में न तो आशा और न ही बीजेपी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया।

kangana with mother asha bjp

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की जय राम सरकार द्वारा कंगना को सुरक्षा दिए जाने और केंद्र सरकार की ओर से वाई श्रेणी की सिक्योरिटी मिलने के बाद उनका (कंगना) परिवार भाजपा का मुरीद हो गया है।

kangana with mother asha bjp

बता दें कि कंगना रनौत की मां आशा हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सक्रिय नेता रही हैं, लेकिन कंगना और बीएमसी विवाद के बाद अब उन्होंने इस मसले पर कांग्रेस के लिए कहा है कि उन्हें ऐसी आशा नहीं थी उनकी बेटी के साथ ऐसा कुछ होगा और सभी चुप रहेंगे। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के सभी पूर्वज कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े रहे। यह बात सभी जानते हैं कि उनका परिवार कांग्रेस पार्टी की विचारधार से जुड़ा रहा है, लेकिन आज जब कंगना पर यह विपदा आई और महाराष्ट्र सरकार ने इस प्रकार की हरकत की, तो केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली और प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार उनकी मदद के लिए खड़ी हुई। बीजेपी ने उनकी बेटी को सुरक्षा मुहैया करवाई। आशा रनौत ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है।