newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: जहांगीरपुरी के बाद अब दिल्ली के वेलकम इलाके में सांप्रदायिक हिंसा, 20 लोग हिरासत में

देश की राजधानी एक बार फिर सांप्रदायिक हिंसा की आग में झुलसी है। मामला दिल्ली के वेलकम इलाके का है। यहां बुधवार रात दो संप्रदायों के बीच हाथापाई के बाद जमकर हिंसा की खबर है। मौके पर पुलिसबल तैनात है। इस मामले में पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया है।

नई दिल्ली। देश की राजधानी एक बार फिर सांप्रदायिक हिंसा की आग में झुलसी है। मामला दिल्ली के वेलकम इलाके का है। यहां बुधवार रात दो संप्रदायों के बीच हाथापाई के बाद जमकर हिंसा की खबर है। मौके पर पुलिसबल तैनात है। इस मामले में पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया है। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले की पुलिस के मुताबिक बुधवार रात करीब 10 बजे वेलकम इलाके के फोटो चौक के पास दो संप्रदाय के लोगों में संघर्ष की खबर मिली। इसके बाद तुरंत वहां पुलिसबल भेजा गया। जांच में पता चला कि एक्स और वाई ब्लॉक के पार्कों में बच्चों के खेलने के मसले पर झगड़ा हुआ और दो संप्रदायों के बीच हिंसा हुई।

Delhi Police

पुलिस के मुताबिक हालात गंभीर होते देखकर स्थानीय लोगों ने पीसीआर को कॉल की थी। जिसके तुरंत बाद बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी वहां भेजे गए। पुलिस के मुताबिक अभी और लोगों की भी उसे तलाश है। दोषियों को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 108 के तहत पाबंद भी किया गया है। पुलिस के मुताबिक इलाके में फिलहाल हालात काबू में हैं। सभी आरोपियों पर दंगा भड़काने संबंधी धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही नागरिक भाईचारा समिति के सदस्यों की मदद से दोषियों की पहचान भी की जा रही है।

jahangirpuri police 1

बता दें कि इससे पहले 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली की जहांगीरपुरी से निकल रही शोभायात्रा पर भी पथराव हुआ था। इसके बाद वहां भी खूब हिंसा हुई थी। पुलिस ने इस पर एक्शन लेते हुए तमाम लोगों को गिरफ्तार किया था। जहांगीरपुरी में तो दंगाइयों ने पुलिस पर भी फायरिंग की थी। फायरिंग में एक कॉन्स्टेबल के हाथ में गोली लगी थी। इसके अलावा पथराव और तलवारबाजी से भी लोग चोटिल हुए थे।