newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bajrang Dal Ban: कर्नाटक के बाद छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बजरंग दल पर बैन की मांग!, CM भूपेश ने दिया बड़ा बयान

Bajrang Dal Ban: मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर पीएम मोदी कह रहे है आप बजरंगबली का अपमान कर रहे है। जिसपर सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर हैं। जो चीज पाकिस्तान में हुई है उसे बिहार का बता देते हैं। जनसंख्या जितनी नहीं है उतना बता देते हैं। बैन बजरंग दल पर लगाने की बात हुई है बजरंग बलि पर नहीं, बजरंग बलि हमारे आराध्य हैं, उनके नाम पर गुंडागर्दी कर रहे हो बजरंग नाम जोड़कर ये उचित नहीं है।

नई दिल्ली। कांग्रेस के मैनिफेस्टो के खिलाफ अब सियासत और तेज हो गई है। कर्नाटक में कांंग्रेस के बजरंग दल पर बैन लगाने के वादे पर अब घमासान छिड़ा हुआ है और अब ये घमासान छत्तीसगढ़ और राजस्थान तक पहुंच गया है। बजरंग बैन लगाने के विवाद पर अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कूद पड़े है। भूपेश बघेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा, जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल को बैन करने की सोचेंगे। उन्होंने ये भी कहा, छत्तीसगढ़ में बजरंगियों ने गड़बड़ की है उसे हमने ठीक कर दिया है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक के लिए कल अपना घोषणा पत्र जारी किया था। जिसमें कांग्रेस ने वादा किया है कर्नाटक में सरकार बनने पर पीएफआई और बजरंग दल जैसी संस्थाओं पर बैन लगाया जाएगा। अब बजरंग दल को बैन करने को लेकर छत्तीसगढ़ में गई है।

मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर पीएम मोदी कह रहे है आप बजरंगबली का अपमान कर रहे है। जिसपर सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर हैं। जो चीज पाकिस्तान में हुई है उसे बिहार का बता देते हैं। जनसंख्या जितनी नहीं है उतना बता देते हैं। बैन बजरंग दल पर लगाने की बात हुई है बजरंग बलि पर नहीं, बजरंग बलि हमारे आराध्य हैं, उनके नाम पर गुंडागर्दी कर रहे हो बजरंग नाम जोड़कर ये उचित नहीं है।

आगे उन्होंने कहा कि राम पर ताला लगाया। अयोध्या में राम के मंदिर का ताला खुलवाने काम राजीव गांधी ने किया था। कितना झूठ बोलेंगे प्रधानमंत्री के रूप में आप। इतना झूठ बोलते है कि लोग उनकी बात को गंभीरता से नहीं लेते है।  इधर भी झूठ बोल गए। बजरंग दल को बैन की बात इसलिए क्योंकि गुंडागर्दी कर रहे हो। छत्तीसगढ़ में कम गुंडागर्दी नहीं कर रहे हैं। हम सब देख रहे है। बजरंग के सदस्य होने के नाते आप को ये हक नहीं मिल जाता है कि आप कानून हाथ में ले। अगर कोई अपराध हुआ है तो सजा देने की प्रक्रिया संविधान में व्यवस्था है। कांग्रेस अगर बैन लगाने की बात कर रही है उसकी चर्चा नहीं कर रहे है। कर्नाटक में 40 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है। पीएम इसके बारे में चर्चा नहीं कर रहे है।

कांग्रेस राजस्थान में भी करेगी बजरंग दल को बैन !

उधर राजस्थान में कांग्रेस बजरंग दल को बैन करेगी। अशोक गहलोत सरकार में मंत्री गोविंद मेघवाल ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता आपराधिक कृत्यों में शामिल है और जयश्रीराम के नारे लगाकर भी अपराध करते है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।