newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Enforcement Directorate: नवाब मलिक के बाद अब शिवसेना के इस नेता के घर पहुंची ED की टीम, कर रही पूछताछ

Enforcement Directorate: धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तार किए जाने के बाद इसके विरोध में गुरुवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और राज्य के कई अन्य मंत्रियों ने धरना प्रदर्शन किया था। राज्य सचिवालय मंत्रालय के नजदीक महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास सबसे पहले पवार धरना स्थल पर पहुंचे।

नई दिल्ली। बीते दिनों बुधवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पूछताछ के लिए तलब किया गया था। मलिक से दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी के दफ्तर में करीब 5 घंटे तक चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग संबंधी मामले की ये जांच भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और मुंबई अंडरवर्ल्ड में उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़ी हुई थी। वहीं अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) शिवसेना नेता यशवंत जाधव से पूछताछ के लिए पहुंच गई है। आज सुबह-सुबह एक टीम मुंबई स्थित उनके घर पर पहुंची। हालांकि उनसे किस मुद्दे पर जांच एजेंसी सवाल-जवाब कर रही है ये बात सामने नहीं आ पाई है।

enforcement directorate

आपको बता दें कि धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तार किए जाने के बाद इसके विरोध में गुरुवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और राज्य के कई अन्य मंत्रियों ने धरना प्रदर्शन किया था। राज्य सचिवालय मंत्रालय के नजदीक महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास सबसे पहले पवार धरना स्थल पर पहुंचे।


जिसके बाद राज्य के गृह मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल, राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार, जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल, आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड, गृह राज्य मंत्री सतेज पाटिल भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे।