newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

After PM Modi Now RSS Chief Gives Guarantee: पीएम मोदी के बाद अब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी दी गारंटी, बोले- जल्दी ही देश में…

नागपुर के एक संस्थान म अगली पीढ़ी की चिकित्सा सुविधा के उद्घाटन के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत ने नए पहलुओं पर ज्ञान हासिल कर दुनिया से साझा किया। उन्होंने कहा कि देश पिछले 20 साल से बहुत तरक्की कर रहा है। भारत ने बहुत अच्छी गति हासिल की है।

नागपुर। पीएम नरेंद्र मोदी तो लगातार कह ही रहे हैं कि उनकी दी गई गारंटी लोगों के हित की योजनाएं पूरी होने की गारंटी है। अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने भी गारंटी दी है। 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों में 3 राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद मोहन भागवत ने ये गारंटी दी। उन्होंने नागपुर में सेंट्रल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नाम के धर्मार्थ ट्रस्ट में चिकित्सा शोधकर्ताओं, डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि गारंटी के साथ बताना चाहता हूं कि जल्दी ही देश मे ऐसा वक्त आएगा, जब कोई शिकायत नहीं होगी। भागवत ने कहा कि सभी मसले सही रास्ते पर होंगे। हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं और कम ही वक्त में सभी चीजें सही हो जाएंगी। आरएसएस प्रमुख ने कहा कि भारत पर विदेशी आक्रमण से पहले विज्ञान और अन्य विधाओं में हम आगे थे।

mohan bhagwat

अगली पीढ़ी की चिकित्सा सुविधा के उद्घाटन के बाद मोहन भागवत ने कहा कि भारत ने नए पहलुओं पर ज्ञान हासिल कर दुनिया से साझा किया। उन्होंने कहा कि देश पिछले 20 साल से बहुत तरक्की कर रहा है। भारत ने बहुत अच्छी गति हासिल की है। आरएसएस प्रमुख से संस्थान के वैज्ञानिकों और चिकित्सकों ने फंडिंग के लिए मदद मांगी। इस पर मोहन भागवत ने कहा कि वो उनकी मांग को संबंधित लोगों तक जरूर पहुंचाएंगे। भागवत ने कहा कि सरकार भी चाहती है कि देश तरक्की करे। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के लोग इनोवेटर्स हैं। आरएसएस प्रमुख ने कहा कि जिस तेजी से समाज आगे बढ़ रहा है और विज्ञान के क्षेत्र में लोग लगातार काम कर रहे हैं, उसका मुकाबला करने में सरकार और प्रशासन को थोड़ी दिक्कत हो रही है। मोहन भागवत ने कहा कि सरकार को ऐसे लोगों के लिए नीतियां बनानी होंगी। इन नीतियों को बनाने और प्रोत्साहन देने में वक्त लग रहा है।

MOHAN BHAGWAT

पहली बार आरएसएस प्रमुख ने इतनी अहम बात कही है कि भारत के सभी मसले सही रास्ते पर हैं। बता दें कि मोदी सरकार के सत्ता संभालने के बाद से आरएसएस प्रमुख लगातार दौरे कर रहे हैं। वो तमाम कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं। देश में सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के लिए मोहन भागवत ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से भी कई बार मुलाकात की है। आरएसएस की तमाम नीतियों को बीजेपी की सरकारें लागू करती हैं। अनुच्छेद 370 को रद्द करने और पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने की आरएसएस की नीति पर भी मोदी सरकार चली है।