newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: क्या सिसोदिया को होगी जेल? जानें BJP ने ऐसा क्या कह दिया कि ‘AAP’ में बढ़ी बेचैनी

Delhi: दरअसल, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस प्रकार की बौखलाहट आम आदमी पार्टी में विगत कुछ दिनों से देखने को मिल रही है, इसमें किसी प्रकार का संशय नहीं है कि मनीष सिसोदिया को लेकर आम आदमी पार्टी घिरी नजर आ रही है।

नई दिल्ली। दिल्ली की राजनीति का पारा पिछले कुछ दिनों से नई आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर अपने चरम पर है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच वार-प्रतिवार का सिलसिला जारी है। प्रतिदिन बीजेपी आप सरकार पर निशाना साध रही है। जिसके जवाब में दिल्ली सरकार भी बीजेपी को आड़े हाथों ले रही है। अब इसी कड़ी में आज दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर जमकर निशाना साधा है। आइए, आपको आगे कि रिपोर्ट में विस्तार से बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है। दरअसल, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस प्रकार की बौखलाहट आम आदमी पार्टी में विगत कुछ दिनों से देखने को मिल रही है, इसमें किसी प्रकार का संशय नहीं है कि मनीष सिसोदिया को लेकर आम आदमी पार्टी घिरी नजर आ रही है। आम आदमी पार्टी कुचेष्टा कर रही कि इधर-उधर की बातें करे, लेकिन जो मुद्दे की बात है कि मनीष सिसोदिया ने करोड़ों रुपये का घपला किया कि नहीं किया, उस पर जवाब नहीं दे रही है।


संबित पात्रा ने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया जी आप बच नहीं सकते हैं, क्योंकि भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई करना और भ्रष्टाचारियों को अंजाम तक पहुंचाना यह देश के संविधान का दायरा है। सिसोदिया जी आपने भ्रष्टाचार किया है, इसका सबूत मौजूद है, जांच हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब आप सरकार के पास दिल्ली की जनता के सवालों को कोई जवाब नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की जनता अब मौजूदा सरकार से परेशान हो चुकी है।

उधर, आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी यह सब कुछ लोटस अभियान के तहत कर रही है, क्योंकि बीजेपी को यह कतई बर्दाश्त नहीं है कि किसी दूसरे राज्य में बीजेपी के अलावा किसी दूसरे दलों की सरकार हो, इसलिए केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही दिल्ली की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। इतना ही नहीं, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि उन्हें बीजेपी की ओर से प्रस्ताव दिया गया था कि अगर वे बीजेपी के पाले में आ जाए, तो उनके खिलाफ दर्ज हुए सारे केस वापस ले लिए जाएंगे और उन्हें दिल्ली का मुख्यमंत्री बीजेपी की ओर से बना दिया जाएगा, लेकिन कथित तौर पर सिसोदिया ने इस प्रस्ताव पर हामी भरने से साफ इनकार कर दिया। सिसोदिया का दावा है कि उन्होंने बीजेपी के इस दावे को ठुकरा दिया है। सिसोदिया ने कहा कि वे केजरीवाल को कभी धोखा नहीं दे सकते हैं। केजरीवाल उनके राजनीतिक गुरु हैं और उन्होंने उनसे बहुत सीखा है और रही बात मुख्यमंत्री बनने की तो ऐसी उनकी कोई भी चाहत नहीं है। उनका मुख्य उद्देश्य ही जनता की सेवा करना है।

क्या सिसोदिया को होगी जेल ?

अब  ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी होगी? क्या उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है?  क्या उन्हें सलाखों के घेरे में जाना पड़ सकता है? हालांकि, अभी इसे लेकर कुछ भी कह पाना मुश्किल है, लेकिन बीजेपी लगातार सिसोदिया के जेल जाने बात कह रही है। उधर, सीबीआई और अब ईडी भी सिसोदिया के खिलाफ शिकंजा कस चुकी है। लेकिन, अभी सीबीआई या ईडी की ओर से सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर कोई भी अधिकृत प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब ऐसे में उनकी गिरफ्तारी होती है या नहीं है?,  इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

cbi raids manish sisodia house arvind kejriwal first reaction - मनीष सिसोदिया के घर CBI का छापा, केजरीवाल ने 'अमेरिका में तारीफ' से जोड़ा

वहीं, सिसोदिया के इस आरोप पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि जिसने उन्हें इस तरह का प्रस्ताव दिया है। वे उनका नाम सार्वजनिक करें, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इस संदर्भ में अभी तक डिप्टी सीएम या आम आदमी पार्टी की तरफ से किसी भी तरह की कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब ऐसी स्थिति में आबकारी नीति को लैकर दिल्ली की सियासत में जारी राजनीतिक जंग क्या रुख अख्तियार करती है।