newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: सीमा हैदर के बाद भारत को मिली एक और पाकिस्तानी दुल्हनिया, ऑनलाइन हुआ निकाह, जानें क्या है पूरा मामला

Rajasthan: राजस्थान के जोधपुर में रहने वाले सिविल कांट्रेक्टर मोहम्मद अफजल के छोटे बेटे अरबाज ने अमीना से निकाह कर लिया है। खास बात ये है कि अमीना पाकिस्तान की रहने वाली है और दोनों का निकाह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ है। इस स्पेशल निकाह को भारत और पाकिस्तान में बैठे काजी ने कराया है। 

नई दिल्ली। इस वक्त ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा के लिए भारत आई पाकिस्तानी बहू खूब चर्चा में बनी हुई है। अब इस बीच एक और पाकिस्तानी बहू भारत को मिलने वाली है। बता दें, राजस्थान के जोधपुर में रहने वाले सिविल कांट्रेक्टर मोहम्मद अफजल के छोटे बेटे अरबाज ने अमीना से निकाह कर लिया है। खास बात ये है कि अमीना पाकिस्तान की रहने वाली है और दोनों का निकाह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ है। इस स्पेशल निकाह को भारत और पाकिस्तान में बैठे काजी ने कराया है।

Rajasthan

ऑनलाइन निकाह में शामिल हुए दोस्त-रिश्तेदार

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के हुए इस निकाह में दूल्हे और दूल्हन दोनों पक्षों के रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए। रिश्तेदारों को भी इस खास वैडिंग का लुफ्त मिले इसके लिए एलईडी पर पूरा निकाह दर्शाया गया। दूल्हे के पिता मोहम्मद अफजल का कहना है कि वो इस ऑनलाइन निकाह से खुश हैं क्योंकि इसमें खर्चा कम हुआ। हम जैसे साधारण परिवार वालों के लिए तो इस तरह का निकाह सही है। इसके साथ ही मोहम्मद अफजल ने कहा कि हमने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निकाह इसलिए भी करवाया क्योंकि पाकिस्तान में शादी होती तो भारत में ये मान्य नहीं होती। हालांकि अब निकाह हो चुका है और वो वीजा के लिए आवेदन करेंगे। अपनी पाकिस्तानी बहू को जल्द वो भारत ले आएंगे। यहां भारत लाकर उसका जमकर स्वागत भी किया जाएगा।

Rajasthan

क्या करता है दूल्हा

पाकिस्तान की अमीना से निकाह करने वाले मोहम्मद अफजल के छोटे बेटे अरबाज वकालत के अलावा वीडियो एडिटिंग का काम करते हैं। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन वीजा इसमें रोड़ा बन रहा था। लेकिन अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निकाह होने के बाद वो जल्द अमीना को भारत ले आएंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले ही पाकिस्तान के भारत आई सीमा हैदर चर्चा में है। सीमा हैदर पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा के लिए भारत आई है। सीमा अपने साथ अपने 4 बच्चों को भी साथ लाई है। अब ऐसे में सीमा के बाद भारत को दूसरी पाकिस्तानी बहू जल्द मिलने वाली है।