newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uddhav To Loose Matoshri! शिवसेना के बाद अपना घर ‘मातोश्री’ भी गंवाएंगे उद्धव! साथ दे रहे विधायकों और सांसदों पर भी लटकी तलवार

मातोश्री में ही ठाकरे परिवार हमेशा रहता आया है। ऐसे में अगर इस पर से कब्जा गया, तो उद्धव ठाकरे के लिए ये जिंदगी का दूसरा सबसे बड़ा झटका साबित होगा। इन सबके बीच उद्धव का साथ दे रहे विधायकों और सांसदों की स्थिति भी गड़बड़ाने के आसार हैं। उद्धव के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे समेत 15 विधायक और 6 सांसद हैं।

मुंबई। शिवसेना के नाम और तीर-कमान चुनाव चिन्ह से हाथ धोने के बाद क्या अब उद्धव ठाकरे को अपना घर ‘मातोश्री’ भी गंवाना पड़ेगा? न्यूज चैनल एबीपी की खबर के मुताबिक मातोश्री पर भी एकनाथ शिंदे गुट अब दावा ठोकने की तैयारी कर रहा है। मातोश्री में ही ठाकरे परिवार हमेशा रहता आया है। ऐसे में अगर इस पर से कब्जा गया, तो उद्धव ठाकरे के लिए ये जिंदगी का दूसरा सबसे बड़ा झटका साबित होगा। इन सबके बीच उद्धव का साथ दे रहे विधायकों और सांसदों की स्थिति भी गड़बड़ाने के आसार हैं। उद्धव के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे समेत 15 विधायक और लोकसभा-राज्यसभा मिलाकर 6 सांसद हैं। अब शिंदे गुट को चुनाव आयोग ने असली शिवसेना मान लिया है। अगर शिंदे गुट कोई व्हिप जारी करता है, तो उद्धव गुट के इन विधायकों और सांसदों के सामने बड़ी मुश्किल पेश होगी।

uddhav

अगर उद्धव गुट के विधायक और सांसद शिवसेना का व्हिप नहीं मानते, तो उनकी सदस्यता खत्म हो जाएगी। ऐसे में ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में उद्धव खेमे से तमाम विधायक और सांसद, एकनाथ शिंदे के गुट के साथ जा सकते हैं। ऐसा हुआ, तो उद्धव को अपना खेमा बचाने के लिए नए सिरे से रणनीति बनाने की जरूरत होगी। अभी महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने में देर है। ऐसे में उद्धव के साथ गए विधायक फिलहाल शायद ये नहीं चाहेंगे कि शिंदे गुट से टकराव लेकर फिर चुनावी चुनौती का सामना करें।

eknath shinde

उधर, उद्धव गुट के सांसदों पर भी यही बात लागू होती है। अगर उन्होंने शिंदे की शिवसेना का व्हिप न माना, तो सांसदी गंवानी होगी। कुल मिलाकर उद्धव की किस्मत के साथ उनका साथ दे रहे पार्टी के नेताओं का भाग्य भी जुड़ गया है और चुनाव आयोग से शिवसेना की मान्यता मिलने के बाद एकनाथ शिंदे का गुट अब उत्साह में है। कुल मिलाकर महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में सियासत के तमाम रंग देखने को मिलने के पूरे आसार हैं।