newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: अमित शाह के इस वीडियो को देखने के बाद TRS ने क्यों कहा ‘गुलामगीरी अपने चरम पर’, जरा जानिए पूरा माजरा

Amit Shah: गौरतलब है कि अभी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तेलंगाना दौरे पर गए हुए थे, जहां उन्होंने टीआरएस सरकार पर जमकर निशाना साधा है। शाह ने टीआरएस सरकार को किसान विरोधी करार दिया है।

नई दिल्ली। यूं तो सोशल मीडिया पर कोई ना कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है। जिसकी कभी लोग तारीफ करते हैं, तो कभी आलोचना करते हैं। अब इसी बीच एक ऐसा ही वीडियो प्रकाश में आया है, जिसके बाद टीआरएस बीजेपी पर हमलावर हो गई। दरअसल, एक वीडियो प्रकाश में आया है, जिसमें बीजेपी नेता बंदी संजय कुमार अमित शाह के मंदिर दर्शन के दौरान उनके जूते हाथ में ले जाते हुए दिख रहे हैं, जिसे लेकर टीआरसी ने संजय कुमार के बहाने बीजेपी पर भी निशाना साधा है। बता दें कि इस वीडियो को साझा करते हुए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने ट्वीट कर कहा कि राज्य के लोग ‘गुजरात के गुलामों’ को देख रहे हैं। तेलंगाना के स्वाभिमान को बदनाम करने के किसी भी प्रयास को उलट देंगे। उधर, टीआरएस ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को साझा करने के बाद लिखा है कि राज्य भाजपा प्रमुख के कृत्य को “गुलामगिरी अपने चरम पर” करार दिया है। ध्यान रहे कि अमित शाह ने तेलंगाना का दौरा नागालैंड के मुनुगोड़े के उपचुनाव से पहले किया है। हालांकि, इस वीडियो के प्रकाश में आने के बाद अभी तक बीजेपी की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब ऐसे में इस बात का सभी को इंतजार रहेगा कि बीजेपी की तरफ से क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है।


गौरतलब है कि अभी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तेलंगाना दौरे पर गए हुए थे, जहां उन्होंने टीआरएस सरकार पर जमकर निशाना साधा है। शाह ने टीआरएस सरकार को किसान विरोधी करार दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना किसान फसल बीमा योजना को लेकर भी उनकी आलोचना की है। शाह ने कहा कि राज्य सरकार किसानों किसान फसल बीमा योजना के वंचित करके बहुत गलत कर रही है। इसके साथ ही में सूब में मुख्तलिफ किस्म की दुश्वारियां हैं, जिस पर मौजूदा सरकार का कोई ध्यान नहीं है।

इतना ही नहीं, शाह ने दावा किया है कि केंद्र से दो लाख रुपए मिलने के बावजूद भी प्रदेश में कर्ज के जाल में फंस चुका है, जनता बदहाल हो चुकी है, लेकिन टीआरएस सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है। बहरहाल, अभी यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बीच सभी को बात का भी इंतजार है कि बीजेपी की ओर से इस पूरे प्रकरण पर क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है। यह देखने वाली बात होगी।