newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना काल में भी नहीं रुका कई सालों का ‘आगाज’ का सफर, डिजिटल माध्यम से हुआ छठे संस्करण का शानदार आयोजन

इस दौरान बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय(Kailash Vijayvargiya) ने शानदार गाना गुनगुनाया। वहीं इस खास मौके पर बीजेपी उपाध्यक्ष श्याम जाजू(Shyam Jaju) ने कविता पाठ कर कार्यक्रम को यादगार बनाया।

नई दिल्ली। हालात कैसे भी हों, हर हाल में मुश्किलों का सामना मुस्कुराकर करना और आगे बढ़ते जाना, कुछ ऐसा है आगाज का कारवां, जो किसी भी परिस्थितियों में थमता नहीं। जी हां, कोरोना काल में भी कई सालों का ‘आगाज’ का सफर नहीं थमा। साकार एनजीओ की तरफ से दिल्ली में आगाज के छठे संस्करण का शानदार आयोजन डिजिटल माध्यम से किया गया।

Agaz Virtual Meeting

यह ‘साकार’ एनजीओ द्वारा आयोजित एक विशेष संगीतमय शाम थी। इस कार्यक्रम में न्यायपालिका, ब्यूरोक्रेट्स और राजनीति सहित विभिन्न धाराओं के शीर्ष अधिकारियों की भागीदारी देखने को मिली। इस कार्यक्रम में विजय सिंह (आईपीएस), रणजीत सिंह (डीसी एक्साइज), शैलेंद्र मलिक (एएसजे सीबीआई), राजिंदर सिंह (एडीजे), प्रांजल अनेजा (डीजेएस), हिमाक्षी राजावत और सुहान सहगल सहित कई और लोग शामिल थे।

यह ‘आगाज’ का छठा संस्करण था। हर साल गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति के बीच इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से इस कार्यक्रम को वर्चुअल तरीके से किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन साकार एनजीओ के अध्यक्ष श्री संदीप सहगल द्वारा किया गया था और इस कार्यक्रम के प्रायोजक थे पॉलीफिक्स।

इस डिजिटल कार्यक्रम ‘आगाज़ 6’ का उद्घाटन वस्तुतः भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और दिल्ली पुलिस आयुक्त, एसएन श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

इस पूरे कार्यक्रम का संचालन रश्मि खुराना ने बेहतरीन तरीके से किया। उनके इस कार्यक्रम संचालन की शैली ने सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम के संचालन में उनका सहयोग श्री संदीप सहगल भी कर रहे थे।

बीजेपी उपाध्यक्ष श्याम जाजू भी हुए शामिल

वर्चुअल तरीके से हुए इस कार्यक्रम में बीजेपी उपाध्यक्ष श्याम जाजू, बीजेपी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी कैलाश विजयवर्गीय, दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव, दिल्ली हाईकोर्ट जस्टिस योगेश खन्ना समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की शुरुआत एहल्कॉन(Ahlcon) ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर अशोक पांडे ने की।

Agaz Virtual Meeting Sandeep Son

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने गुनगुनाया शानदार गाना

कार्यक्रम में इस दौरान बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने शानदार गाना गुनगुनाया। वहीं इस खास मौके पर बीजेपी उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कविता पाठ कर कार्यक्रम को यादगार बनाया। इसके अलावा बीजेपी नेता सुधांशु मित्तल ने भी इस कार्यक्रम में खास अंदाज में कुछ पंक्तियां कहीं।

देखें वीडियो

आगाज 6 के इस डिजिटल सफर में कई मेहमानों ने शिरकत की। इनमें सीनियर आईपीएस अधिकारी अजय चौधरी, पॉप गायक शंकर साहनी समेत न्यायिक और ब्यूरोक्रेसी से जुड़े बड़े अधिकारियों ने हिस्सा लिया। वहीं सीनियर सिविल जज सुशांत चंगोत्रा की किताब I Know You Now का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर साकार एनजीओ के प्रेसीडेंट व वरिष्ठ संवाददाता संदीप सहगल ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया और साकार के कारवां को यू हीं आगे बढ़ते रहने का भरोसा दिया। कुल मिलाकर डिजिटल व्यवस्था के साथ कोरोना काल में आगाज के इस शानदार कार्यक्रम की शाम सुरमयी और यादगार रही।