newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ahmedabad: कपड़ा गोदाम में लगी आग, विस्फोट के चलते गई 9 लोगों की जान

Ahmedabad: बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद, गोदाम में विस्फोट हुआ जिससे गोदाम ध्वस्त हो गया और 9 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल आग को बुझाया जा चुका है।

नई दिल्ली। बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद के नजदीक पिराना-पिपलाज रोड पर मौजूद कपड़े की एक गोदाम में आग लग गई। इस आग से गोदाम को काफी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद, गोदाम में विस्फोट हुआ जिससे गोदाम ध्वस्त हो गया और 9 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल आग को बुझाया जा चुका है। इस हादसे को लेकर दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया,”गोदाम के बगल में एक बॉयलर में ब्लास्ट होने के कारण आग लगी। घटना में 12 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर है या वो मृत भी हो सकते हैं।” फायर ऑफिसर जयेश खड़िया ने कहा कि फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने मलबे से 12 लोगों को निकाला और एलजी अस्पताल में शिफ्ट किया। उन्होंने कहा कि पिराना-पिपलाज रोड पर स्थित इमारत का गोदाम आग लगने के बाद विस्फोट होने की वजह से ढह गया था।

जानकारी के मुताबिक 12 घायलों में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि बाकी लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे में घायलों और मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, एक केमिकल यूनिट में करीब पांच बार विस्फोट की आवाज आई और कपड़ा गोदाम आग से धधका उठा। बताया जा रहा है कि कपड़ा तैयार करने और पैकिंग करने वाले गोदाम में आग से लाखों का माल जल गया है। चार मजदूरों के जलकर मरने की पुष्टि हो चुकी है।

Ahamdabad Fire

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के प्रमुख मिनोच दस्तूर के मुताबिक, कपड़ा गोदाम में आग उससे सटे प्लांट में विस्फोट के कारण लगी। रासायनिक कारखाने के बगल में ही कपड़ा गोदाम स्थित था। जिसकी दीवार गिर गई और आग लग गई।