newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hijab Row: ओवैसी ने फिर हिजाब विवाद में उगली अपने अंदाज में आग, बोले- एक दिन देश का पीएम…

गौर करने की बात है कि ओवैसी के अलावा कांग्रेस भी हिजाब विवाद में पहले से ही कूदी हुई है। कांग्रेस से जुड़ाव रखने वाले वकील देवदत्त इस मामले में हिजाब पहनने की मंजूरी देने की मांग कर रही लड़कियों का केस कर्नाटक हाईकोर्ट में लड़ रहे हैं।

नई दिल्ली। हिजाब विवाद पर एक तरफ कर्नाटक हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है और उसने फिलहाल स्कूल-कॉलेजों में किसी तरह के धार्मिक पहनावे को पहनने पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट दो बार कह चुका है कि इस मामले को इतना तूल नहीं देना चाहिए, लेकिन देश के कुछ नेता इस विवाद के जरिए राजनीतिक रोटी सेंकने का काम जारी रखे हुए हैं। इन नेताओं में ऑल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन AIMIM के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी हैं। ओवैसी ने अब बयान दिया है कि एक दिन हिजाब पहनने वाली लड़की देश की पीएम बनेगी। ओवैसी के इस बयान के बाद यूपी समेत 5 राज्यों में चल रहे चुनाव के दौरान और ध्रुवीकरण होने के आसार हैं।

ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लड़कियां हिजाब और निकाब पहनकर डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस बनेंगी और एक दिन वो पीएम भी बन सकेंगी। बता दें कि ओवैसी लगातार देश के मुसलमानों को अनदेखा करने का आरोप लगाते हैं। उन्होंने बिहार के बाद यूपी के चुनाव में भी इसे मुद्दा बनाया है। ओवैसी लगातार कहते हैं कि मुसलमानों का वोट लेकर तमाम पार्टियां सरकार बनाती रहीं, लेकिन इस समुदाय के नेताओं को कभी देश का पीएम या किसी राज्य का सीएम तक नहीं बनाया गया। वो लगातार ये भी कहते हैं कि मुसलमान को सिर्फ वोट के नाम पर छला गया और उसकी तरक्की के लिए सरकारों ने कोई काम नहीं किया।

यहां ये भी गौर करने की बात है कि ओवैसी के अलावा कांग्रेस भी हिजाब विवाद में पहले से ही कूदी हुई है। कांग्रेस से जुड़ाव रखने वाले वकील देवदत्त इस मामले में हिजाब पहनने की मंजूरी देने की मांग कर रही लड़कियों का केस कर्नाटक हाईकोर्ट में लड़ रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के ही बड़े नेता और पूर्व मंत्री कपिल सिब्बल ने हिजाब मामले की जल्द सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। सुप्रीम कोर्ट ने हालांकि इस अर्जी को फिलहाल मानने से इनकार कर दिया और कहा कि पहले हाईकोर्ट में चल रहे मुकदमे के नतीजे का वो इंतजार करना चाहता है।