newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान का मुंह काला कर फरार हुआ युवक, दरगाह पर चादर चढ़ाते वक्त की ये हरकत

AIMIM : चादर चढ़ाने की प्रक्रिया के बीच एक अनजान युवक ने उनके मुंह पर कालिख पोत दी। इस घटना से दरगाह पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पठान भी कुछ समझ नहीं पाये और कुछ समय मुंह नीचे कर बैठे रहे। और इससे पहले कि लोग कुछ कारवाई करते, युवक मौका देख वहां से रफूचक्कर हो गया।

नई दिल्ली। असद्दुदीन ओवैसी की एआईएमएम (AIMIM) पार्टी के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान के मुंह पर आज एक युवक ने कालिख पोत दी। यह घटना इंदौर में हुई, जहां पठान खजराना दरगाह पर चादर चढ़ाने गये थे। मौका देख युवक ने AIMIM नेता के चेहरे पर काली स्याही पोत दी और फरार हो गया। इस वारदात से वहां हड़कंप मंच गया। मिली जानकारी के मुताबिक वारिस पठान मंगलवार को मुंबई से इंदौर पहुंचे थे। यहां जब वो खजराना दरगाह पर चादर चढ़ाने पहुंचे तो उनके साथ अन्य लोग और कुछ पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे। चादर चढ़ाने की प्रक्रिया के बीच एक अनजान युवक ने उनके मुंह पर कालिख पोत दी। इस घटना से दरगाह पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पठान भी कुछ समझ नहीं पाये और कुछ समय मुंह नीचे कर बैठे रहे। और इससे पहले कि लोग कुछ कारवाई करते, युवक मौका देख वहां से रफूचक्कर हो गया।

Image

घटना के बाद पठान का चौंकाने वाला बयान

अनजान युवक द्वारा ऐसी वारदात को अंजाम देने पर AIMIM नेता का गुस्सा होना जायज था लेकिन ‘मुंह काला करने की घटना‘ पर उनका बयान भी चौंकाने वाला रहा। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह लोगों का प्यार है, लोगों की मोहब्बत है। साथ ही यह भी बताया कि दरगाह पर कोई उन्हें गले लगा था, कोई हाथ मिला रहा था तो कोई टिका लगा रहा था, इसलिए उन्हें इस घटना का अनदेशा नहीं लगा।खबरों के अनुसार कालिख पोतने वाले लड़के का नाम सद्दाम पटेल बताया जा रहा है और वह खरजाना का ही रहने वाला है।

बताया जा रहा है कि वारिस पठान के सीएए (CAA) के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण से युवक नाराज़ था। हालांकि अभी तक उसके पकड़े जाने की खबर नहीं है। सीएए के विरोध में पठान ने दो साल पहले एक भाषण में कहा था कि “हम 15 करोड़ मुसलमान 100 करोड़ हिंदुओं पर भारी हैं”। इस बयान पर उनके खिलाफ एफआईआर भी हुई थी। ओवैसी की मौजूदगी में ही उन्होंने यह बयान दिया था।