newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Air Pollution : वायु प्रदूषण ने बढ़ाई दिल्लीवालों की चिंता, प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में

Air quality : राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले कुछ समय से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जोकि चिंता का विषय बना हुआ है। गुरुवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर अवस्था’ में पहुंच गया है।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले कुछ समय से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जोकि चिंता का विषय बना हुआ है। गुरुवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर अवस्था’ में पहुंच गया है। वजीराबाद के पास आज भी प्रदूषण का स्तर पीएम 2.5-418 दर्ज किया गया है। जिसकी वजह से आसमान में धुंध ही धुंध छाई रही।

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़े के मुताबिक, आईटीओ में एयर क्वालिटी इंडेक्स 366, आरके पुरम में 309, आनंद विहार में 313 और वजीरपुर में 339 दर्ज किया गया है। इन सभी जगहों पर प्रदूषण का स्तर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच चुका है।

राजधानी का बढ़ता प्रदूषण दिल्लीवासियों की परेशानी लगातार बढ़ता जा रहा है। स्मॉग का आलम ये है कि राजपथ से ना तो राष्ट्रपति भवन नज़र आ रहा है और ना ही इंडिया गेट। वही AQI लेवल भी 300 के पास पहुंच गया है।