newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अयोध्या में बहुत जल्द शुरू होगा एयरपोर्ट निर्माण का कार्य, जमीन अधिग्रहण के काम में प्रशासन हुआ सक्रिय

Airport in Ayodhya: इस एयरपोर्ट के निर्माण में जो जरूरी जमीन चाहिए उसके अधिग्रहण के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है। इस निर्माण के लिए जिन लोगों ने अभी तक जमीन नहीं दी है उनसे जिला प्रशासन द्वारा अपील की जा रही है।

अध्योध्या। यूपी के अध्योध्या में निर्माणाधीन हवाईअड्डे का नाम भी भगवान श्रीराम के नाम पर करने का फैसला पिछले साल नवंबर में किया गया था। ऐसे में खबर है कि अब जल्द ही इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। इस एयरपोर्ट के बनने से राम भक्तों को रामलला के दर्शन करने में सुविधा होगी। बता दें कि अयोध्या-काशी जैसी धर्मनगरी पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा अयोध्या को विश्व स्तर पर विख्यात करने की है। ऐसे में अयोध्या में बन रहे श्रीराम एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में तेजी लाई जा रही है। रामनगरी में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य जारी है। बुधवार को अयोध्या जिला प्रशासन ने धरमपुर गांव में पुनर्वास प्रमाण पत्र वितरण कैंप का आयोजन किया। इस कैंप के जरिए लगभग 28 लोगों को आवासीय पट्टा दिया गया। इससे पहले 19 लोगों को आवासीय पट्टा दिया जा चुका है।

बता दें कि इस एयरपोर्ट के निर्माण में जो जरूरी जमीन चाहिए उसके अधिग्रहण के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है। इस निर्माण के लिए जिन लोगों ने अभी तक जमीन नहीं दी है उनसे जिला प्रशासन द्वारा अपील की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से कहा है कि, वे जल्द से जल्द एयरपोर्ट के नाम जमीन का बैनामा कर दें। इस संबंध में डीएम अनुज झा ने बताया कि धरमपुर गांव के ग्रामीणों का पहले जमीन अधिग्रहण को लेकर विरोध देखा गया था लेकिन अब सब कुछ सामान्य हो गया है। इस निर्माण के लिए लगभग 60 लोगों ने 25 एकड़ जमीन एयरपोर्ट के नाम बैनामा कर दी है।

डीएम ने जानकारी दी है कि, जिला प्रशासन, जिनकी जमीन ले रही है, ऐसे विस्थापितों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था कर रहा है। ऐसे लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी लाभ मिलेगा। डीएम ने कहा कि, श्रीराम एयरपोर्ट एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, निर्माण कार्य को लेकर प्रक्रिया प्रगति है, इसका टेंडर हो चुका है। अब उम्मीद है कि जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा। वहीं जमीन अधिग्रहण करने से पहले लोगों के रहने की व्यवस्था की जा रही है।

बता दें कि अयोध्या में बन रहे हवाईअड्डे का नामकरण ‘श्रीराम हवाईअड्डा’ किए जाने का प्रस्ताव पिछले साल नवंबर में दिया गया था। जिसके बाद यूपी कैबिनेट से इसकी मंजूरी भी मिल गई थी। हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व में ही अयोध्या में प्रस्तावित एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाईअड्डा रखने की घोषणा कर दी थी।