newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aurangabad: अकबरुद्दीन के फिर बिगड़े बोल, राज ठाकरे पर की अभद्र टिप्पणी, कहा- जो भौंकता है उसे…

Aurangabad: बता दें कि इससे पहले अकबरुद्दीन ने खुलदाबाद में मौजूद औरंगजेब की कब्र का दौरा भी किया और औरंगजेब की कब्र जाकर फूल चढ़ाए। इस दौरान उनके साथ औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील और AIMIM के नेता वारिस पठान भी मौजूद थे।

नई दिल्ली। इन दिनों महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर सियासत जारी है। इस बीच एआईएमआईएम नेता और हैदराबाद से विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी (AIMIM leader Akbaruddin Owaisi) की भी इस मसले पर एंट्री हो गई है। इतना ही नहीं अकबरुद्दीन ओवैसी ने इस विवाद में आग में घी डालने का काम किया है।  अकबरुद्दीन ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान भी दे डाला। इसके अलावा अकबरुद्दीन ओवैसी ने खुलदाबाद में मौजूद औरंगजेब की कब्र का दौरा भी किया और क्रब पर फूल भी चढ़ाए। जिसको लेकर भी विवादों में घिर गए।आपको बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी अपने भड़काऊ बयान को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते है। उनका विवादों से चोली दामन का पुराना रिश्ता है।

आइए आपको बताते है कि,अकबरुद्दीन ओवैसी ने राज ठाकरे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए क्या कहा है। दरअसल, औरंगाबाद में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ने MNS चीफ का बिना नाम लेते हुए कहा कि, “मैं यहां किसी को जवाब देने नहीं आया हूं, न ही किसी को बुरा कहने आया हूं। न ही मैं किसी को जवाब देना चाहता। मेरे पास एक सांसद है और तुम… तुम तो बेघर हो, लापता हो, अपने ही घर से बेदखल कर दिए गए हो। मैं कहूंगा कि जो कुत्ता भौंकता हैं, उन्हें भौंकने दो।”

औरंगजेब की कब्र पर भी गए अकबरुद्दीन ओवैसी –

बता दें कि इससे पहले अकबरुद्दीन ने खुलदाबाद में मौजूद औरंगजेब की कब्र का दौरा भी किया और औरंगजेब की कब्र जाकर फूल चढ़ाए। इस दौरान उनके साथ औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील और AIMIM के नेता वारिस पठान भी मौजूद थे।

उधर अकबरुद्दीन के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने निशाना साधा। उन्होंने वीडियो संदेश के जरिए महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, महाअघाडी सरकार हनुमान चालीसा के पाठ पर राजद्रोह का केस दर्ज कर सकती है लेकिन वोट बैंक की दुकान के लिए भड़काऊ भाईजान पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है?