newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Action On Terror: अल-कायदा का बड़ा आतंकी चढ़ा NIA के हत्थे, जम्मू-कश्मीर से 11 अन्य गिरफ्तार

आतंकवाद के खिलाफ चले दो बड़े अभियानों में आतंकी संगठन अल-कायदा के एक बड़े आतंकी समेत 12 दहशतगर्द गिरफ्तार किए गए हैं। अल-कायदा आतंकी तौहीद अहमद शाह को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी NIA ने गिरफ्तार किया है। सभी से पूछताछ जारी है।

नई दिल्ली। आतंकवाद के खिलाफ चले दो बड़े अभियानों में आतंकी संगठन अल-कायदा के एक बड़े आतंकी समेत 12 दहशतगर्द गिरफ्तार किए गए हैं। अल-कायदा आतंकी तौहीद अहमद शाह को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी NIA ने गिरफ्तार किया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग जिले में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 11 आतंकी पकड़े हैं। इन 11 आतंकियों के पास से बड़ी तादाद में हथियार बरामद किए गए हैं। तौहीद की गिरफ्तारी के बारे में एनआईए की ओर से बताया गया है कि उसका इरादा यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई जगह दहशत फैलाने का था। उसके खिलाफ लखनऊ के गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज थी।

यूपी एटीएस ने तौहीद के खिलाफ 11 जुलाई 2021 को जो एफआईआर कराई थी, उसमें कहा गया है कि उसका संबंध अल-कायदा और उससे जुड़े अंसार गजवातुल हिंद से है। तौहीद पर आरोप है कि वो आतंकी बनाने के लिए युवकों की भर्ती कर रहा था। लखनऊ और आसपास के जिलों में बम धमाके करने की उसकी योजना थी। एनआईए ने बाद में इस मामले में जांच अपने हाथ ले ली थी। एजेंसी ने इससे पहले 5 और आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। इन सभी को 5 जनवरी को कोर्ट में पेश किया गया था। जांच के दौरान एनआईए को पता चला कि तौहीद का घर जम्मू-कश्मीर के बडगाम में है। उसके पिता का नाम बशीर अहमद शाह है।

एनआईए के सूत्रों के मुताबिक तौहीद को युवाओं को बरगला कर आतंकी बनाने और अन्य आतंकियों को हथियार और बम ब्लास्ट के लिए जरूरी सामान मुहैया कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। तौहीद ये सभी सामान जुटा रहा था। इस मामले में उससे पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है कि पूछताछ के आधार पर और लोगों की भी आतंकी घटनाओं में जुड़े होने की जानकारी मिल सकती है। एनआईए सूत्रों के मुताबिक अभी इस मामले में और गिरफ्तारियां संभव हैं।