newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अलकायदा आतंकियों की थी यूपी को दहलाने की साजिश, पास से मिले काशी-मथुरा के नक्शे

Al Qaeda Terrorists: फिलहाल बता दें कि इनकी साजिशों को देखते हुए अगर आतंकी प्रेशर कुकर बम भीड़ भाड़ वाली जगह पर रखने में कामयाब हो जाते तो कोई बड़ी दुर्घटना संभव थी।

नई दिल्ली। यूपी एटीएस को रविवार को आतंकी साजिशों का पर्दाफाश करने में बड़ी कामयाबी मिली है। बता दें कि लखनऊ (Lucknow) के काकोरी से यूपी एटीएस (UP ATS) ने 2 संदिग्ध अलकायदा आतंकियों को हिरासत में लिया है। इन आतंकियों को लेकर बताया जा रहा है ये लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में ब्लास्ट करने की फिराक में थे। वहीं हिरासत में लिए गए आतंकियों के पास से प्रेशर कुकर बम भी मिला है जो काफी हैवी विस्फोटक है इसके साथ ही कई लाइव बम भी बरामद हुए हैं। इस संबंध में उत्तर प्रदेश ADG (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने रविवार शाम में जानकारी दी थी कि, “ATS ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक व्यक्ति को काकोरी थाने से और दूसरे को मड़ियाहूं थाने से गिरफ्तार किया गया। ये और इनके साथियों द्वारा 15 अगस्त से पहले लखनऊ या उसके आसपास के भीड़-भाड़ इलाके में विस्फोट करने की मंशा थी।”

UP ATS Terrorist

इसके अलावा इन आतंकियों को लेकर जानकारी सामने आई है कि इनके पास से यूपी के कई शहरों के नक्शे मिले हैं। ATSके सूत्रों का कहना है कि, अलकायदा समर्थित इन आतंकियों के मंसूबे काफी खतरनाक थे और ये किसी बड़े हमले की साजिश रचने वाले थे। खबरों के मुताबिक इन आतंकियों ने किसी वेबसाइट को देखकर बम बनना सीखा था। वहीं दोनों संदिग्धों ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि इन सबने सिर्फ 3000 रुपये में प्रेशर कुकर बम तैयार किया था।

UP ATS

वहीं दोनों आतंकियों के पास से काशी और मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों के नक्शे मिले हैं। इऩ नक्शों में अलग-अलग जगहों पर निशान बनाए गए हैं। इनके पास मिले नक्शों में गोरखपुर के भी एक इलाके की डिटेल मिली है। साथ ही प्रदेश के कई बड़े शहरों के सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों की डिटेल भी गिरफ्तार आतंकियों के पास से मिली हैं। पिछले 24 घंटों में एटीएस 1 दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

UP ATS Terrorist

वहीं रविवार को यूपी ADG ने जानकारी दी थी कि, “उत्तर प्रदेश के ATS ने बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। ATS की टीम ने अलकायदा समर्थित अंसार गजवा​-तुल-हिंद से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।”

फिलहाल बता दें कि इनकी साजिशों को देखते हुए अगर आतंकी प्रेशर कुकर बम भीड़ भाड़ वाली जगह पर रखने में कामयाब हो जाते तो किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे देते। वहीं रविवार को पकड़ा गया नसीरुद्दीन उर्फ मुशीर रिक्शा की बैटरी से बम बना रहा था।