newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aligarh: अलीगढ़ में चौराहों पर लाउडस्पीकर से बजाई जाएगी हनुमान चालीसा, लोगों से लिया जा रहा चंदा

Aligarh: यूपी के अलीगढ़ में 21 चौराहों पर भजन और हनुमान चालीसा बजाने के लिए ABVP कार्यकर्ता लाउडस्पीकर लगवाने की तैयारी में जुट गए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री बल्देव चौधरी सीटू इसके लिए लोगों से चंदा मांग रहे हैं।

नई दिल्ली। यूपी के अलीगढ़ में 21 चौराहों पर भजन और हनुमान चालीसा बजाने के लिए ABVP कार्यकर्ता लाउडस्पीकर लगवाने की तैयारी में जुट गए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री बल्देव चौधरी सीटू इसके लिए लोगों से चंदा मांग रहे हैं। उनका कहना है की जनसहयोग से चंदा इकट्ठा करके लाउडस्पीकर लगवाए जाएंगे। शहर के 21 चौराहों पर लाउडस्पीकर लगवाने के लिए प्रशासनिक अनुमति भी ली जाएगी। ABVP के पूर्व प्रदेश मंत्री बल्देव चौधरी ने इसकी शुरुआत आज अचलताल स्थित अचलेश्वर मंदिर से की। इसके अलावा हिन्दूवादी संगठन बाजारों में निकल कर लाउडस्पीकर लगाने के लिए चंदा एकत्र कर रहे हैं।

इस की शुरुआत बल्देव चौधरी ने सबसे पहले खुद अपने पास से 5100 रुपये देकर की है। इसके बाद शहर के प्रत्येक घर से कम से कम 10 रुपये की मदद ली जा रही है। बता दें कि, आगामी मंगलवार यानी 19 अप्रैल को लाउडस्पीकर लगाने की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए शहर में प्रमुख धर्मस्थल या सामाजिक संगठनों के कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। यहीं से लाउडस्पीकर पर भजन और हनुमान चालीसा बजाया जाएगा। लाउडस्पीकर रोज़ सुबह और शाम को तय समय पर बजाया जाएगा। जरूरत होने पर प्रशासन भी इन लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किसी सूचना को प्रसारित करने के लिए कर सकेगा।


गौरतलब है कि इससे पहले भी अलीगढ़ में लाउडस्पीकर पर अजान के विरोध में मंदिरों के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ी गई थी। जिससे अलीगढ़ का महौल गरमा गया था। उस समय गैर हिन्दुओं को लाउड स्पीकर पर अजान और सड़क पर नमाज पढ़ने का विरोध किया गया था। तब हिन्दूवादी संगठनों ने रोड पर महाआरती भी की थी।