newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

EC: पिछली बार यूपी समेत 5 राज्यों में इतने दौर में हुए थे चुनाव, तारीखों का एलान भी जल्दी हुआ था

चुनाव के दौर की बात करें, तो 2017 में यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे। इसका तब सत्तारूढ़ सपा समेत बीजेपी विरोधी दलों ने काफी विरोध किया था। मणिपुर में 2 चरणों में चुनाव कराए गए थे। जबकि, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक ही दौर में विधानसभा चुनाव की वोटिंग कराई गई थी।

नई दिल्ली। चुनाव आयोग आज दोपहर बाद यूपी समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करने जा रहा है। पिछली बार के मुकाबले इस बार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान 4 दिन बाद हो रहा है। 2017 में चुनाव आयोग ने 4 जनवरी को 5 राज्यों की विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया था। पिछली बार चुनाव में यूपी में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया था। जबकि, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी उसकी सरकारें बनी थीं। पंजाब में कांग्रेस ने बीजेपी और अकाली दल के गठबंधन को हराकर सत्ता हासिल की थी।

election commission

चुनाव के दौर की बात करें, तो 2017 में यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे। इसका तब सत्तारूढ़ सपा समेत बीजेपी विरोधी दलों ने काफी विरोध किया था। मणिपुर में 2 चरणों में चुनाव कराए गए थे। जबकि, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक ही दौर में विधानसभा चुनाव की वोटिंग कराई गई थी। इस बार देखना है कि पिछली बार के चरणों के मुताबिक ही चुनाव आयोग वोटिंग कराता है या इसमें बदलाव करता है। माना जा रहा है कि कोरोना के कारण इस बार गोवा, उत्तराखंड और पंजाब में एक से ज्यादा दौर में चुनाव कराए जा सकते हैं।

Bengal Election

आयोग ने पहले ही संकेत दिए हैं कि कोरोना के कारण वो इस बार के विधानसभा चुनाव में बूथों की संख्या बढ़ा सकता है। इससे बूथों में वोटर कम होंगे और भीड़ नहीं लगेगी। इसके साथ ही आयोग ने ये भी कहा है कि 80 साल के बुजुर्ग अगर चाहेंगे, तो उनके घर जाकर वोट लिया जाएगा। साथ ही आयोग ने जवानों के परिजनों को भी इस बार पोस्टल बैलेट से वोट देने की सुविधा की घोषणा पहले ही कर दी है।