नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल की नई सरकार में सारे मंत्री रिपीट किए जाएंगे। पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि मंत्रिमंडल में बदलाव भी हो सकता है पर अरविंद केजरीवाल का मानना है कि इसी सरकार के काम पर हम दोबारा जीत कर आए हैं। ऐसे में उन्हीं लोगों को दोबारा मंत्री बनाया जाना सही रहेगा।
अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल की शक्ल कुछ इस प्रकार होगी। अरविंद केजरीवाल की सरकार में मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम शामिल होंगें। मंत्रियों के विभागों का बंटवारा बाद में किया जाएगा।
इससे पहले आम आदमी पार्टी के विधायकों ने केजरीवाल को विधायक दल का नेता चुना। केजरीवाल 16 फरवरी को शपथ लेंगे। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 62 पर आप ने जीत दर्ज की है जबकि बीजेपी को 8 सीटें मिली हैं।