newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: रामलला के मंदिर के साथ ही बनने जा रही है ये सारी चीजें, रामलला का दर्शन करने में श्रद्धालुओं को होगी सुविधा

UP News: राम मंदिर ट्रस्ट की बीते दिनों हुई बैठक में इस जमीन पर बनने वाले भवनों का खाका तय किया गया था। इसके बाद अब ट्रस्ट अलग-अलग कंपनियों से बातचीत कर रहा है। जल्दी ही टेंडर निकालकर यह काम भी सौंप दिया जाएगा।

अयोध्या। रामनगरी में रामलला के मंदिर को बनाने के लिए काम तेजी से चल रहा है। बीते दिनों नींव की 44 में से 22वीं लेयर तैयार हो चुकी थी। बाकी लेयर अक्टूबर तक डाल दी जाएंगी। जिसके बाद मंदिर बनना शुरू होगा। इसी बीच, मंदिर निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक और जरूरी काम शुरू कर दिया है। इससे रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। अगल-बगल की जमीन खरीदकर और दान में हासिल करके ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर के लिए करीब 107 एकड़ जमीन जुटा ली है। इसमें से 5 एकड़ में मुख्य मंदिर और अन्य छोटे मंदिर बनाए जाएंगे। बाकी की करीब 102 एकड़ जमीन पर ट्रस्ट अब श्रद्धालुओं के लिए जरूरी चीजें तैयार करने की प्लानिंग को अंतिम रूप देने जा रहा है। इस जमीन पर यात्रियों के लिए रहने की जगह और अन्य जरूरी स्ट्रक्चर तैयार किए जाने हैं।

ayodhya

राम मंदिर ट्रस्ट की बीते दिनों हुई बैठक में इस जमीन पर बनने वाले भवनों का खाका तय किया गया था। इसके बाद अब ट्रस्ट अलग-अलग कंपनियों से बातचीत कर रहा है। जल्दी ही टेंडर निकालकर यह काम भी सौंप दिया जाएगा। दरअसल, ट्रस्ट ने पहले ही बता दिया है कि साल 2023 में रामलला का मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। ट्रस्ट का इरादा यह भी है कि मंदिर के साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बाकी चीजें भी बनकर तैयार हो जाएं।

Ramlala

यह पूरा परिसर इस तरह तैयार किया जाना है, जिससे यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु को लगे कि वह त्रेतायुग की अयोध्या में आ गया है। हालांकि, यहां आधुनिक तकनीकी और सुविधाएं हर श्रद्धालु को मिलेंगी। लेकिन सबकुछ ऐसा होगा कि जब श्रद्धालु दर्शन कर अयोध्या से अपने घर लौटेगा, तो उसकी स्मृति में यह सब हमेशा के लिए बना रहेगा।