newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fake News Peddeling: Alt News के फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर पर ज्ञानवापी के बारे में झूठ फैलाने का आरोप, जिस पुजारी का दिया हवाला उसी ने खोली पोल

मोहम्मद जुबैर पर बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने खुद के खिलाफ मुसलमानों को भड़काने का आरोप लगाया है। नूपुर ने एक टीवी चैनल पर पैगंबर मोहम्मद और उनकी पत्नी बीबी आयशा के बारे में बयान दिया था। इसके बाद जुबैर ने उस क्लिप को ट्वीट किया। जिसके बाद नूपुर को तमाम लोग रेप और गला काटकर हत्या की धमकी देने लगे।

नई दिल्ली। फैक्ट चेकिंग के नाम पर झूठ फैलाने की कोशिश का आरोप ऑल्ट न्यूज Alt News के फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर पर लगा है। जुबैर ने बीते दिनों वाराणसी के करवट मंदिर के पुजारी गणेश शंकर उपाध्याय के एक बयान के वीडियो को ट्वीट करके दावा किया था कि पुजारी ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग को फव्वारा बताया है। अब खुद पुजारी गणेश शंकर ने कहा है कि उनकी बात को आधा-अधूरा दिखाकर उनके नाम से फर्जी दावा किया गया है।

पहले आप देखिए कि करवट मंदिर के पुजारी गणेश शंकर उपाध्याय ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में किस तरह कहा था कि उन्हें हमेशा यही बताया गया कि वो फव्वारा है। उन्होंने ये भी कहा था कि अपने जीवन काल में इस फव्वारे को कभी उन्होंने चलते नहीं देखा। उन्होंने अपने लंबे इंटरव्यू में घुमा-फिराकर और बार-बार पूछे गए इस सवाल पर यही बात कही, लेकिन जुबैर ने इस इंटरव्यू को ट्वीट कर दावा कर दिया कि पुजारी ने शिवलिंग के फव्वारा होने की बात कही है।

अब खुद करवट मंदिर के पुजारी गणेश शंकर ने जुबैर के इस दावे की पोल खोलकर रख दी है। एक अन्य मीडिया संस्थान को इंटरव्यू में पुजारी ने आरोप लगाया कि वो बार-बार कहते रहे कि उन्हें ये फव्वारा बताया जाता था, लेकिन उनकी बातों को तोड़ मरोड़कर शिवलिंग जैसी आकृति को फव्वारा बताने की कोशिश की गई। पुजारी इस इंटरव्यू में अपने बयान को तोड़ने मरोड़ने से काफी आहत और उत्तेजित भी दिख रहे हैं।

बता दें कि मोहम्मद जुबैर पर बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने खुद के खिलाफ मुसलमानों को भड़काने का आरोप लगाया है। नूपुर ने एक टीवी चैनल पर पैगंबर मोहम्मद और उनकी पत्नी बीबी आयशा के बारे में बयान दिया था। इसके बाद जुबैर ने उस क्लिप को ट्वीट किया। जिसके बाद नूपुर को तमाम लोग रेप और गला काटकर हत्या की धमकी देने लगे। नूपुर ने दिल्ली पुलिस से जुबैर के खिलाफ नामजद शिकायत की है। इसकी जांच चल रही है।

shivling gyanvapi masjid