newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afghanistan: भारतीयों को काबुल से निकालने में फंसा पेच, CAA का विरोध करने वाले अमरिंदर सिंह ने कर दी ये खास मांग

Indians in Kabul: खास बात ये है कि जब मोदी सरकार CAA कानून बनाकर अफगानिस्तान समेत तीन देशों में रहने वाले सिखों, हिन्दुओं, पारसियों, ईसाइयों को भारत की नागरिकता देने की तैयारी कर रही थी, तो अमरिंदर की पार्टी कांग्रेस ने ही इस कानून का जमकर विरोध किया था।

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने की मोदी सरकार की कोशिश में पेच फंस गया है। हजारों की भीड़ काबुल एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद यहां से सभी उड़ानें बंद कर दी गई है। इससे पहले मोदी सरकार ने एयर इंडिया के दो विमान काबुल भेजने के लिए तैयार कर लिए थे। वहीं, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मोदी सरकार से सिखों को वहां से लाने की मांग कर दी है। जबकि, CAA कानून का कैप्टन ने विरोध करते हुए पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव भी पास किया था। काबुल एयरपोर्ट के बारे में खबरें मिल रही हैं कि वहां हजारों लोगों में फ्लाइट पर चढ़ने की आपाधापी मचने के बाद अमेरिकी सैनिकों ने हालात को संभालने के लिए हवाई फायरिंग की। इस घटना के बाद काबुल से उड़ानों पर रोक लगा दी गई। यहां तक कि काबुल के ऊपर से भी कोई विमान फिलहाल उड़ान नहीं भर सकता। इस वजह से भारत की ओर से दो विमान भेजने की कोशिश को भी धक्का लगा है।

TALIBAN

खबर है कि अफगानिस्तान से भारतीयों को निकालने के बारे में अहम फैसला लेने के लिए कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें विदेश और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अफसरों ने हिस्सा लिया। अफगानिस्तान में तमाम भारतीय फंसे हैं। इनके लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर मोदी सरकार से मदद मांगी है। अमरिंदर ने ट्वीट में यूं तो भारतीयों के बारे में लिखा, लेकिन खासकर ये लिखा कि 200 सिखों को हर हाल में अफगानिस्तान से निकाला जाए। अमरिंदर ने लिखा है कि इस काम के लिए उनकी सरकार भी हर संभव मदद करने के लिए तैयार है।

खास बात ये है कि जब मोदी सरकार CAA कानून बनाकर अफगानिस्तान समेत तीन देशों में रहने वाले सिखों, हिन्दुओं, पारसियों, ईसाइयों को भारत की नागरिकता देने की तैयारी कर रही थी, तो अमरिंदर की पार्टी कांग्रेस ने ही इस कानून का जमकर विरोध किया था। अमरिंदर सिंह भी पंजाब विधानसभा में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव लाए थे।