newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Election Commission: चुनावी नतीजों के बीच चुनाव आयोग का बड़ा कदम, विजयी जुलूस पर लगी रोक हटाई गई

Election Commission: शुरूआती रुझानों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में जहां बीजेपी अपनी सरकार बनाती हुई नजर आ रही है, तो वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है। उधर, मणिपुर में भी बीजेपी के लिए अच्छी खबर आई है।  मणिपुर में भी बीजेपी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है। उधर, उत्तराखंड में भी जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट खटीमा से हारते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं गोवा में त्रिशंकु जैसी स्थिति पैदा होती हुई नजर आ रही है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनावों के आज यानी की गुरुवार को नतीजों की घोषणा हो रही है। लेकिन इस बीच चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि आयोग ने विजयी जुलूस पर लगी रोक को हटा लिया है। आयोग के मुताबिक, अब जीत दर्ज करने वाले नेता अपना विजयी जुलूस निकाल पाएंगे। ध्यान रहे कि इससे पहले चुनाव आयोग ने विजयी जुलूस पर रोक लगा दी थी।

election commission

शुरूआती रुझानों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में जहां बीजेपी अपनी सरकार बनाती हुई नजर आ रही है, तो वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है। उधर, मणिपुर में भी बीजेपी के लिए अच्छी खबर आई है।  मणिपुर में भी बीजेपी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है। उधर, उत्तराखंड में भी जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट खटीमा से हारते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं गोवा में त्रिशंकु जैसी स्थिति पैदा होती हुई नजर आ रही है।